Thursday , August 21 2025
Breaking News

Satna: खरगोश का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने दबोचा


करंट लगाकर वन्य प्राणियों की लेता था जान



सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले की वन मंडल की टीम ने वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले एक शिकारी को पकड़ा है। आरोपी के पास मृत खरगोश और बिजली के तार तथा खूंटे बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सतना वन मंडल की सभगंज बीट में लगातार हो रही वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाओं के बीच वन अमले ने एक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कृष्णा कुम्हार पिता अर्जुन कुम्हार निवासी विजयराघवगढ़ को वन अमले ने कक्ष क्रमंाक पी 501 सभागंज बीट में पकड़ा। बताया गया कि क्षेत्र में कई दिनों से जंगली जानवरों का शिकार करने की सूचनाएं मिल रही थी। वन अमला खुद भी शिकारियों की तलाश में लगा था और इस कोशिश में कई मुखबिर भी लगाए गए थे।
मृत खरगोश उठाने आया था
आरोपी कृष्णा कुम्हार द्वारा खरगोश का शिकार करने और लाश को उठा ले जाने की सूचना मिली। वन अमले ने दबिश दे कर तलाशी ली, तो मृत खरगोश और बिजली के तार और लकड़ी की खूंटियां भी मिल गईं। आरोपी को वन अपराध के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर अमदरा सुरजीत सिंह, बीट गार्ड झुकेही सुशील कुमार पाण्डेय, बीट गार्ड अमदरा रविशंकर शर्मा, धोबहा मनोज सिंह और देवेंद्र त्रिपाठी शामिल रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *