Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Satna: आज मतदान दल के 2051 कर्मियों ने किया डाक मतपत्रों से मतदान


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 6, 7, 8, एवं 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सतना जिला मुख्यालय के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण स्थलों पर दोपहर 1 बजे से प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों के कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा हेतु विधानसभावार काउंटर स्थापित कर सुविधा केंद्र बनाये गये हैं। प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक-1, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक 2 और शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना के सुविधा केंद्रों पर मंगलवार 7 नवंबर को कुल 2051 मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 200, रैगांव में 238, सतना में 557, नागौद में 294, मैहर में 153, अमरपाटन में 332 और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र 277 डाक मतपत्र डाले गये।

मीशनिंग स्थल पर दो चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 8 नवंबर को प्रातः 8 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 1 सतना के नवीन भवन के कक्षों में किया जायेगा। कमीशनिंग कार्य में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों की चिकित्सा व्यवस्था की दृष्टि से स्थल पर दो चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी दो पाली में लगाई गई है। इसके अनुसार चिकित्सा अधिकारी प्रशांत सिंह प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक और चिकित्सा अधिकारी चंद्रकांत द्विवेदी अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।

अनुपस्थित श्रेणी के 650 मतदाताओं ने आज घर से किया मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर से मतदान की सुविधा चाहने वाले 80 प्लस आयुवर्ग के और पीडब्ल्यूडी वोटर्स को घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में विधानसभावार रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा भेजे गये मतदान दलों ने सात नवंबर तक 650 अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र से घर पहुंचकर मतदान कराया। इनमें चित्रकूट विधानसभा के मतदान दलों द्वारा 98, रैगांव विधानसभा क्षेत्र के 128, सतना विधानसभा क्षेत्र के 85, नागौद विधानसभा क्षेत्र के 194, मैहर विधानसभा क्षेत्र के 65, अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के 30 और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 50 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *