Sunday , October 6 2024
Breaking News

सतना, रीवा समेत पांच रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम में बैठने का देना होगा पैसा, लगेंगे 10 रुपए प्रति घंटे का शुल्क, निजी कंपनियों को ठेका

problem in railway waiting room: digi desk/BHN/ रेलवे ने अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के लिए यात्री सुविधाओं में कटौती शुरू कर दी है। अब पहले की तरह यात्रियों को स्टेशन में ट्रेन के इंतजार के दौरान वेटिंग रूम में बैठने की नि: शुल्क सुविधा नहीं मिलेगी । जबलपुर रेल मंडल ने इसकी शुरुआत कर दी है। वह जबलपुर समेत मंडल के 5 स्टेशनों में बनाए गए वेटिंग रूम की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को देगा, ताकि उसमें मिलने वाली सुविधाओं का संचालन करने के साथ बैठने वाले यात्रियों का निर्धारित शुल्क वसूला जा सके। जबलपुर रेलवे स्टेशन के अलावा कटनी सतना, रीवा और सागर स्टेशन में प्रति घंटा चार्ज देना होगा

कम से कम 10 रुपये प्रति घंटे का लगेगा चार्ज 

जबलपुर रेलवे स्टेशन को इन दिनों विकसित किया जा रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक और छह को भी विस्तारित और सुविधा युक्त बनाया गया है। यहां पर बनाए गए वेटिंग रूम को निजी हाथों में देकर उन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है । नई प्रक्रिया के मुताबिक अब एसी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड श्रेणी के यात्रियों को प्लेटफार्म के वेटिंग रूम में बैठने के दौरान कम से कम 10 रूपये प्रति घंटा चार्ज देना होगा ।

वेटिंग रूम में ही लेना होगा खाना 

वेटिंग रूम में भोजन करने के लिए अंदर लगे स्टॉल से भोजन खरीदना व खाना होगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन के अलावा कटनी सतना, रीवा और सागर स्टेशन में नई योजना के तहत वेटिंग रूम की सुविधा होगी। वर्तमान में दिल्ली के स्टेशनों में इस तरह की सुविधा दी जा रही है । इस मॉडल को आधार बनाकर रेलवे अब देशभर के सभी 63 रेल मंडलों में इसे लागू करने जा रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *