5 हार्स पावर फुल, 10 हार्स पावर का बिल होगा हाफ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधायक एवं सतना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिदार्थ कुशवाहा ने मंगलवार को जनता के बीच पहुंचकर संबोधित किया। उन्होंने कहा की आप सभी के जन समर्थन और आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयेगी। जैसे ही सरकार आयेगी वैसे ही सबसे पहले 5 हास पावर का पूरा और 10 हास पावर मोटर का आधा बिल माफ किए जायेगा। अन्नादाताओ को कांग्रेस की सरकार 2 लाख तक का कर्ज भी पूरी तरह से माफ करेगी। आगे श्री कुशवाहा ने कहा की जिस तरीके से आप सभी का जन समर्थन मिल रहा है उससे मुझे बेहद खुशी हो रही है। आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। जिस जोश जज्बे के साथ बहनों, बेटियो, युवा साथियों, बुजुर्गो सभी का जन समर्थन पा्रप्त हो रहा है इससे यह साबित हो रहा है की आप सभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है।
ये रहे मौजूद
जन सभा के दौरान पूर्व मंत्री सईद अहमद, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, अजय सोनी, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार तिवारी, पार्षद पंकज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, अर्चना गुप्ता, आशुतोष सिंह, अनिल गुप्ता, अमित अवस्थी, अशरफ अली बाबा, राजदीप सिंह मोनू, मनीष टेकवानी, रवि जायसवाल अन्ना, मिथलेश सिंह, अंकित गुप्ता टप्पू, देवराज बागरी, अतुल गौतम डब्बू, दिलीप जैन, अशोक सतनामी, घनश्याम भगनानी, संतोष गेलनी, जितेंद्र गवरी, जीतू जिराती, लकी टेकवानी,विजय सिंह, साहिल अरोड़ा, अनुज अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, बरमेंद्र सिंह, मण्डलम अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, दादू पांडेय, अखिलेश तिवारी, रामप्रताप अहीरवार, रमेश अहीरवार, राम औतार अहिरवार, दिग्विजय बागरी, रामकुमार विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
