सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्रों में उपयोग आने वाली तथा रिजर्व ईव्हीएम मशीनों और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे जाने वाले कक्षों की दृढ़ता और सुरक्षा का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर स्ट्राग रूम से मतगणना कक्षों में ले जाने वाली ईवीएम मशीनों के मार्ग का भी चिन्हांकन किया। इस मौके पर उन्होंने स्ट्रांग रूम की सभी तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थायें दो दिवस के भीतर पूर्ण कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सतना जिले के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए दो बड़े कक्ष और अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन सामान्य कक्ष ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्विनी जयसवाल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह, प्राचार्य व्यकंट क्रमांक एक सुशील श्रीवास्तव तथा इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 16 एवं 17 अक्टूबर को
दो पालियों में दिया जायेगा प्रशिक्षण
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले चयनित मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 16 और 17 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर एवं अधिकारीगण 16 एवं 17 अक्टूबर को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के दल का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 नागौद का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 रामपुर बघेलान के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बघेलान में आयोजित होगा। आदेश में बताया गया है कि विधानसभा चित्रकूट, रैगांव एवं मैहर का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को तथा विधानसभा सतना, नागौद, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान का प्रशिक्षण 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित होगा।
अपर कलेक्टर और निगमायुक्त ने किया अमरपाटन के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण
विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में 16 और 17 अक्टूबर को संबंधित क्षेत्र के विधानसभा मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। सतना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों में नियुक्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय सतना में आयोजित होगा। तथा अन्य विधानसभा क्षेत्र मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बघेलान, चित्रकूट के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण संबंधित विधानसभा मुख्यालय पर किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन का उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने निगमायुक्त अभिषेक गहलोत तथा रिटर्निग आफीसर अमरपाटन आरती यादव के साथ निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संबंधित विधानसभा मुख्यालय और द्वितीय प्रशिक्षण सभी सातों विधानसभा का जिला मुख्यालय सतना पर आयोजित किया जायेगा।