
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप की गतिविधि पूरे जिले में मतदान होने तक लगातार आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वीप गतिविधियों के लिये जारी कैलेण्डर अनुसार 14 अक्टूबर को महाविद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी के गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब में मतदाता जागरुकता संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस मौके पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान आवश्यक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किये। इसी प्रकार शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना, शासकीय महाविद्यालय नागौद, स्कॉलर्स होम कॉलेज में मतदाता जागरुकता की वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस मौके पर नगर पंचायत कोटर में छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई।
मतदान दलों के कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण के दिन करेंगे पोस्टल वैलेट से मतदान
पोस्टल वैलेट प्रकोष्ठ के कार्मिकों की प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दलों के कार्मिकों को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। इस बार इसके लिए प्रथम प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को पोस्टल वैलेट प्राप्त करने फार्म 12 वितरित किया जायेगा और दूसरे प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पोस्टल वैलेट जारी कर प्रशिक्षण स्थल पर ही विधानसभावार बने वोटिंग कम्पाटमेंट में मतदान कराया जायेगा। इस आशय की जानकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षिति झाड़े ने पोस्टल वैलेट प्रकोष्ट से संबंधित प्रशिक्षण बैठक में दी। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम और नोडल अधिकारी पोस्टल वैलेट अभिषेक गहलोत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, सहायक नोडल अधिकारी डीईओ नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी तथा पोस्टल वैलेट प्रकोष्ठ के कर्मचारी उपस्थित थे।
सीईओ ने बताया कि मतदान दलों के कार्मिकों पुलिस तथा और अन्य कार्य में संलग्न कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान उन्हें फार्म 12 उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके अनुसार संबंधित मतदाता कार्मिक अपनी जानकारी भरकर द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर लायेंगे। द्वितीय प्रशिक्षण स्थल पर सभी सात विधानसभाओं के वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाये जायेंगे। इस दौरान संबंधित मतदाता को उसका भरा हुआ फार्म जमा कर उसके विधानसभा क्षेत्र का मत पत्र प्रदान कर विधिक प्रक्रिया अनुसार पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। सभी प्रशिक्षण स्थान पर अनिवार्यतः सुविधा केन्द्र पर स्थापित किये जायेंगे जो मतदान के पहले तीन दिन तक प्रातः 9 बजे से 5 बजे से तक कार्यरत रहेंगे। निर्वाचक डयूटी पर नियुक्त मतदाता केवल सुविधा केन्द्रों पर ही डाक मतपत्र से मतदान करेंगे।
20 अक्टूबर तक लिये जायेंगे फॉर्म-6
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। आयोग के निर्देशानुसार नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की कार्यवाही 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये फॉर्म-6 प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। प्राप्त फॉर्म का निराकरण 27 अक्टूबर को किया जायेगा एवं मतदाता सूची का मुद्रण 28 अक्टूबर को किया जायेगा। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण 7 नवंबर से 12 नवंबर की अवधि में किया जायेगा।