Friday , August 15 2025
Breaking News

रीवा में 25 लाख रुपए की 11520 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा की मनगवां पुलिस ने शनिवार की सुबह कंटेनर से नशे की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया कि कि पहली दबिश मुखबिर की सूचना पर मनगवां के कुंईया नहर के पास दी गई। वहां नशीली कफ सिरप की खेप कंटेनर से उतरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड हो रही थी। तभी आईजी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया है।

मौके से एक कंट्रेनर, एक ट्रैक्क्टर और एक बोलेरो, 64 पेटी से 7680 शीशी नशीली कप सिरप निकली है। इसी तरह दूसरी दबिश मनगवां क्षेत्र के मनिकवार चौकी अंतर्गत तमहा गांव में की गई है। दावा है कि मुख्य तस्कर फरार हो गया। ऐसे में पत्नी को आरोपी बनाया गया है। घर के अंदर से 32 कार्टून से 3840 शीशी कोरेक्स निकली है। दोनों कार्रवाई में 25 लाख की 11520 शीशी कफ सिरप जब्त हुई है।

प्रयागराज से आ रही थी खेप
7 अक्टूबर की सुबह मुखबिर ने अधिकारियों को सूचना दी। कहा कि प्रयागराज से कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 में कफ सिरप आ रही है। यह खेप मनगवां क्षेत्र में उतरेगी। तुरंत अफसरों ने लोकल पुलिस को दूर रखते हुए सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति को भेजा। साइबर सेल की मदद से मौके पर टीम पहुंची तो इनपुट सही निकला। देखा कि मनगवां के कुंईया नहर के पास से नशीली कफ सिरफ से लोड कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 से उतरकर ट्रैक्टर क्रमांक MP 17 BB 5828 में लोड हो रही है।

वहीं बोलेरो क्रमांक MP 65 BB 0310 में तस्कर बैठे है। पुलिस ने घेराबंदी कर 7680 शीशी कप सिरफ जब्त की है। साथ ही रवि पटेल 28 वर्ष, आदित्य पटेल 27 वर्ष, हर्षलाल पटेल 25 वर्ष तीनों निवासी कुईंया कला, देवीदास कोटरे 34 वर्ष निवासी अंजूर भिवडी थाना ठाणे महाराष्ट्र, प्रफुल्ल पटेल 28 वर्ष निवासी कुईंया खुर्द, संतीश सोंधिया 36 वर्ष निवासी तमहा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद तीनों वाहन व कोरेक्स को बरामद कर मनगवां थाने लगा। यहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पति फरार, पत्नी गिरफ्तार, घर में छिपा रखे थे कोरेक्स
सिरमौर एसडीओपी ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 अक्टूबर को दूसरी खबर आई। सूचनाकर्ता ने कहा कि मनिकवार चौकी के तमहा गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ संजू सिंह के घर में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप रखी हुई है। मनगवां पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संबंधित स्थान में दबिश दी। पर पुलिस की घेराबन्दी देख आरोपी संतोष उर्फ संजू फरार हो गया। ऐसे में आरोपी के घर की तलाशी ली गई। तब एक कमरे से 32 कार्टून मिले है। पुलिस की काउंटिंग में 3840 शीशी बरामद हुई है।

जांच में पता चला कि नशे के कारोबार में आरोपी की पत्नी प्रिया सिंह पति संतोष 36 वर्ष निवासी तमहा लिप्त है। वह पति की गैर मौजूदगी में चोरी छिपे नशा बेचती थी। तब मनिकवार पुलिस ने महिला को गिफ्तार किया है। कोरेक्स की जब्ती बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। दोनों कार्रवाई में 11520 शीशी कफ सिरफ कीमती 25 लाख रुपए व 1 कंटेनर, 1 ट्रैक्टर, 1 बोलेरो कुल तीन वाहनों की कीमती 75 लाख रुपए आंकी गई है। इस दबिश में एक दर्जन अधिकारियों की मुख्य भूमिका रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *