
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार शाम सतना पहुंचकर पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी की धर्मपत्नी सुनीता त्रिपाठी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने स्व. श्रीमती त्रिपाठी के चित्र पर पुप्पाजंलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, नरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. सत्येन्द्र त्रिपाठी, बालेन्द्र गौतम, विजय तिवारी तथा एडवोकेट हनुमान प्रसाद शुक्ला उपस्थित थे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 12.45 जिगना पहुंचकर नवीन 6 विस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और दोपहर 2 बजे मर्यादपुर में 6 विस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का 30 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द का उन्नयन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 4 बजे ग्राम बूढाबाउर में 4 करोड़ 81 लाख रूपये लागत के भितरी सैडल (मतहा) नहर प्रणाली के अंतर्गत नहरों के पक्के कार्यों सहित मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री सायं 6 बजे बूढाबाउर से अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे एवं सायं 7.30 बजे अमरपाटन के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।