Monday , May 20 2024
Breaking News

जिला स्तरीय पूर्व सैनिकों की रैली में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों का सम्मान


शेरगंज के सेन्ट्रल हाल में हुआ भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सतना के तत्वाधान में शेरगंज स्थित एकेएस यूनिवर्सिटी के सेंट्रल हॉल में रविवार को जिला स्तरीय पूर्व सैनिकों की रैली के आयोजन के दौरान सतना जिले के वीर पूर्व सैनिक, शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं वीर नारियों को गरिमामय और भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कमांडेंट जे एण्ड के राइफल्स ब्रिगेडियर राजेश शर्मा के मुख्यातिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर वेटरेन ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी (से.नि.), कटनी कर्नल डॉ. एसपी त्रिपाठी, एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत सोनी, वाइस चांसलर बीए चोपडे़, प्रो. वीसी डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, रिकॉर्ड ऑफिसर सिग्नल लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस नेगी, कर्नल जीतेन्द्र बाथ, कर्नल विक्रम प्रसन्ना, सीओजेएके राइफल्स लेफ्टिनेंट कर्नल शिंडे भी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय पूर्व सैनिकों की रैली का शुभारंभ शहीद सैनिकों की वीर नारियों के हाथों दीप प्रज्वलन कर कराया गया। इस मौके पर राष्ट्र गौरव और राष्ट्र प्रेम की सुर लहरियों के बीच भावपूर्ण वातावरण में सतना जिले के युद्ध में शहीद 14 सैनिकों के परिजन, वीर नारियों को शाल-श्रीफल और 2 हजार रूपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया। इनमें वीर नारियों में श्रीमती जानकी देवी, श्रीमती हरछठ, श्रीमती सुखराजा देवी, श्रीमती रामपति सिंह, श्रीमती किमिया, राजकुमारी सिंह, गीता सिंह, सुधा सिंह, राजदुलारी ,संतोष कुमारी कुशवाहा, पार्वती देवी सेन, विद्यावती सिंह, शहीद सैनिकों की माता कलावती पाण्डेय, मिथिलेश कुमारी सिंह, के नाम शामिल हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों की वीर नारियों में श्रीमती बूटी बाई, देवकी सिंह, जानकीबाई, राम कुमारी सिंह, रघुनाथ कुमारी सिंह तथा श्रीमती राधा देवी को शाल-श्रीफल और 5 हजार रूपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया।
सतना जिले के नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिकों रामकिशोर द्वय रगला उचेहरा और जमुनिया रामपुर बघेलान को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सेवा के दौरान अपने अंग गंवाने वाले वीर पूर्व सैनिक भारत प्रसाद मिश्रा, महानंद सिंह और पुष्पराज सिंह को भी 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय पूर्व सैनिकों की भव्य रैली में एकेएस यूनिवर्सिटी के लोक कला एवं सांस्कृतिक विषयों के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी के कैडेटों ने वीर सैनिकों की शहादत और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रैली में आए भूतपूर्व सैनिकों को शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, पेंशन समस्याओं के निराकरण के लिए काउंटर लगाए गए। पूर्व सैनिकों की समस्याएं जानकर उनका निदान भी किया गया। इस मौके पर जैक राइफल्स जबलपुर की टीम द्वारा बैंड की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *