Friday , May 10 2024
Breaking News

Anant Chaturdashi : अनंत चतुर्दशी पर अद्भुत संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व मंत्र

Anant chaturdashi 2023 date and shubh muhurat amazing coincidence on anant chaturdashi know puja vidhi and mantra: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इस साल की अनंत चतुर्दशी बेहद खास है। हर साल गणेशोत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है। पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10.18 बजे शुरू होगी। वहीं, 28 सितंबर को शाम 6.49 बजे तक रहेगी।

अनंत चतुर्दशी 2023 पर शुभ योग

अनंत चतुर्दशी पर वृद्धि योग है। इसे शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इसके अलावा पूरे दिन रवि योग रहेगा। वहीं, दोपहक 1.48 बजे तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र है। यह नक्षत्र शुभ काम के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।

अनंत चतुर्दशी 2023 गणेश विसर्जन मुहूर्त

पहला मुहूर्त- सुबह 6.11 बजे से 7.40 बजे तक

दूसरा मुहूर्त- सुबह 10.42 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक

तीसरा मुहूर्त- दोपहर 4.41 बजे से रात 9.10 बजे तक।

अनंत चतुर्दशी 2023 पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। साफ कपड़े पहनें। पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करें। इसके बाद एक धागे को कुमकुम, केसर और हल्दी से मिलाकर अनंत सूत्र तैयार करें। इसमें 14 गांठें लगी होनी चाहिए। इसे भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा के सामने रखें। अब मंत्र (अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्नानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।) का जाप करें। पूजा के बाद सूत्र को हाथ में बांध लें।

About rishi pandit

Check Also

सूर्य गोचर से बनेगा गुरु आदित्य योग, 14 मई से बदल जाएगी इन 5 राशियों की तकदीर, बरसेगा पैसा

सूर्य के गोचर से वृषभ राशि में 12 साल के बाद सूर्य और गुरु की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *