Friday , May 24 2024
Breaking News

अभिनेता रवि किशन बोले- जिस सनातन संस्कृति को मुगल और कांग्रेसी नहीं खत्म कर पाए, उसे I.N.D.I.A गठबंधन क्या मिटाएगा

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार एवं भाजपा के सांसद रवि किशन ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- जिस सनातन संस्कृति को मुगल और कांग्रेस नहीं मिटा पाए, उसे मद्रास में बैठकर मीटिंग करने वाले राहुल गांधी के ये साथी भी नहीं मिटा पाएंगे, लेकिन हमें इस विचारधारा को पनपने नहीं देना है।

रीवा में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत कर सतना लौटे अभिनेता रवि किशन ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा- आज जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत पूरा विश्व भारत में है, तब राहुल गांधी विदेश में भारत और पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोल रहे हैं। इससे उनकी और उनके साथी- सहयोगियों की मानसिकता पता चलती है। ये वही लोग हैं, जो मद्रास में बैठकर हजारों साल के इतिहास वाले भारत की सनातन-हिन्दू विचारधारा को कोढ़ और HIV बता कर खत्म करने की बात कर रहे हैं। सनातन विचारधारा को जब मुगल नहीं खत्म कर पाए, कांग्रेस नहीं खत्म कर पाई, तो ये क्या खत्म कर पाएंगे। लेकिन जो हिन्दू-सनातनी विरोधी विचारधारा है, इसे हमे पनपने नहीं देना है।

सांसद रवि किशन ने मप्र में शिवराज सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि जहां शब्द के रूप में शिव ही मौजूद हो, वहां की जनता नहीं चाहेगी कि रामराज्य खत्म हो और लुटेरी कांग्रेस के हाथ में सत्ता जाए। उन्होंने मप्र में पांचवी बार भाजपा की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मप्र की जनता को 20 साल पहले का वह मप्र अभी भी याद है, जब यहां अंधेरा था और इसे गड्ढों का प्रदेश कहा जाता था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं पर लाखों करोड़ के घोटालों के आरोप हैं। आज कांग्रेस और उसके सहयोगी सनातन धर्म और विचारधारा को खत्म करने की बातें कर रहे हैं। ये आने वाले दिनों में अनर्गल बातें और आरोप भी लेकर आ सकते हैं। जनता को इससे सावधान रहना होगा और कांग्रेस को सबक सिखाना होगा।

यूपी के डिप्टी सीएम भी पहुंचे

शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सतना पहुंचे। रीवा में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने रीवा जाने से पूर्व सतना में वे कुछ देर रुके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, मेयर योगेश ताम्रकार एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय तिवारी समेत कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर युवक की मौत, दो गंभीर

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कमता गांव में कुनुक नदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *