सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना शहर के स्वामी चौक मुख्त्यारगंज से पयासी गैस एजेंसी सिविल लाइन तक रेल्वे फाटक पर बनने वाले रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन 1 सितंबर 2023 शुक्रवार को सायं 4 बजे से किया जाएगा। सतना सांसद श्री गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा करेंगे। इस मौके पर महापौर श्री योगेश ताम्रकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सतना शहर के बहु प्रतीक्षित रेल्वे ओवर ब्रिज मुख्त्यारगंज का निर्माण लोक निर्माण सेतु संभाग रीवा द्वारा किया जा रहा है। मुख्त्यारगंज लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 387 इटारसी मानिकपुर रेल लाइन पर 643.100 मीटर लंबाई का आरओवी एवं 218 मीटर दोनों तरफ मिलाकर पहुंच मार्ग निर्मित हो जाने से शहर वासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 32 करोड़ 31 लाख 87 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। निविदाकार मेसर्स नित्यांता इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड सतना द्वारा वर्षाकाल सहित 24 महीने की अवधि में वर्ष 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
भदनपुर मैहर मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज
सतना जिले के भदनपुर मैहर मार्ग में लेवल क्रॉसिंग 375 कटनी, मानिकपुर, इटारसी रेल लाइन में बनने वाले रेल्वे ओवरब्रिज का भूमिपूजन 1 सितंबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे ग्राम खेरवा कला मैहर में किया जाएगा। सांसद सतना श्री गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता मैहर विधायक श्री नारायण त्रिपाठी करेंगे। मैहर क्षेत्र के इस बहु प्रतीक्षित रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण लोक निर्माण सेतु संभाग रीवा द्वारा किया जा रहा है। मानिकपुर इटारसी रेल लाइन पर बनने वाले 842.25 मीटर लंबाई और दोनों तरफ 220 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 35 करोड़ 91 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। निविदा संविदाकार मेसर्स एके शिवहरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्षाकाल सहित 24 माह की समयावधि में 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज अमरपाटन आयेंगे
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 1 सितम्बर को प्रातः 5.38 बजे मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अमरपाटन प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 6.15 बजे अमरपाटन आकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बिरला सीमेंट फैक्ट्री परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप कमेटी के अध्यक्ष डॉ. परीक्षित झाड़े के नेतृत्व में गुरूवार को बिरला सीमेंट फैक्ट्री परिसर में श्रमिकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत ने फैक्ट्री के श्रमिकों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले में जारी है। जिन श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। वे 11 सितम्बर के पूर्व अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। बिरला सीमेंट फैक्ट्री अन्तर्गत 4 मतदान केन्द्र आते हैं। जहां विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले के औसत से बहुत कम मतदान हुआ था। जिन मतदान केन्द्रों में बहुत कम मतदान होता है। वहां के मतदाताओं की गणना शहरी उदासीन मतदाताओं में होती है। इसलिए फैक्ट्री के सभी श्रमिक आनलाइन या आफलाइन मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान कर अपनी सहभागिता दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने श्रमिकों की सुविधा के लिए विशेष कैम्प भी लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप कमेटी के अध्यक्ष डॉ. परीक्षित झाड़े ने श्रमिकों को क्यूआर कोड वाली राखी बांधी और मतदान की शपथ भी दिलाई।