आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वैश्य समाज की आवश्यक बैठक बुलाई गई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित वैश्य महासम्मेलन के जिला कार्यालय,कमला मार्किट, सतना में वैश्य समाज के सभी 23 घटको की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखें बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज की तरफ से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता बीजेपी संगठन से बात करके वैश्य समाज की बात पार्टी के सामने रखे और होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज को प्राथमिकता दी जाये क्योकि वैश्य समाज हमेशा से बीजेपी समर्थित वोट बैंक रहा है। लेकिन हर बार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वैश्य समाज को छला जाता रहा है लेकिन इस बार अगर वैश्य समाज को प्राथमिकता नहीं दी गई तो पार्टी को समाज की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।
प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी द्वारा पूरे रीवा संभाग में एक भी वैश्य को टिकट नहीं दी गई थी जबकि सतना जिले में वैश्य समाज की आबादी 3 लाख 50 हज़ार से ऊपर है जबकि अगर सिर्फ सतना शहर की बात करें तो वैश्य समाज के 50 हज़ार से ऊपर वोट बैंक है। जिसकी ताकत पिछले नगर निगम चुनाव देखि जा चुकी है। जब बीजेपी के प्रत्याशी को वैश्य समाज ने मिलकर 25 हजार से अधिक वोटों से जीत दिलाई थी लेकिन अगर इस बार भी बीजेपी के द्वारा विधानसभा चुनाव में हमारे वोट प्रतिशत को ध्यान में रखते वैश्य समाज को टिकट नहीं दी गई तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में जिले की सातों विधानसभा में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
इन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
इस अवसर पर अग्रवाल समाज,कसौधन समाज,स्वर्णकार समाज,जैन समाज,साहू समाज,ताम्रकार समाज,जायसवाल समाज, अयोध्या वासी वैश्य समाज,केशरवानी समाज,कान्य कुब्ज वैश्य समाज,श्री बागेश्वर वैश्य समाज,गहोई वैश्य समाज,खरे वैश्य समाज,कायस्थ समाज
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता जिला प्रभारी लखन केसरवानी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला महामंत्री सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ केसरवानी अशोक अग्रवाल रामचंद्र गुप्ता ब्रजकिशोर चौरसिया युवा प्रभारी अमित सोनी जय अग्रवाल नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मंत्री विष्णु अग्रवाल दिनेश गुप्ता श्यामसुंदर साहू अभिषेक जैन केवी गुप्ता संतोष गुप्ता जितेंद्र साहू श्रीनाथ गुप्ता अजय सोनी गणेश गुप्ता मनीष जायसवाल बनारसी लाल गुप्ता पंकज गुप्ता पीडी अग्रवाल अमित गुप्ता नीरज गुप्ता आशीष चौरसिया कमलेश गुप्ता विनोद गुप्ता विजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता राजकुमार अग्रवाल राजेंद्र गुप्ता विवेक गुप्ता राजेश केसरवानी शाहित सैकड़ो की संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।