Tuesday , July 2 2024
Breaking News

कितने भी हमले करा लो दीदी, हम नहीं डरेंगे- बोले अमित शाह 

Amit Shah Mission Bengal:digi desk/BHN/ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बिगुल बजा दिया है। बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिदनापुर में आज विशाल रैली कर रहे हैं और उनकी मौजूदगी में सुबेंदु अधिकारी सहित ममता बनर्जी खेमे के कई विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं। जब सुबेंदु अधिकारी सहित कई टीएमसी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा तो मंच पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पैर भी छुए। अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में ईश्वरचंद विद्यासागर व शहीद खुदीराम बोस को याद करके किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट के कई विधायक व पूर्व विधायक आज भाजपा में शामिल हुए हैं।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि ममता दीदी को अपने कार्यकर्ताओं, पार्टी के नेताओं और जनता से ज्यादा अपने भतीजे की है। अपने भतीजे को पद देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान कर रही है, जो कार्यकर्ता मां, माटी और मानुष को लक्ष्य लेकर अपने घर से निकले थे, लेकिन जब टीएमसी पर जब उनके लक्ष्यों की पूर्ति होते हुए नहीं दिख रही है तो उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ममता दीदी, आप भाजपा कार्यकर्ताओं पर कितने भी हमले करा लें। हम नहीं डरने वाले। आपके कार्यकाल का काला चिट्टा, सौदेबाजी और भतीजावाद को जनता के बीच लेकर जाएंगे। विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतकर आएंगे।

अमित शाह ने मिदनापुर रैली में कहा कि बंगाल की जनता ने कांग्रेस, वामपंथी दलों और टीएमसी को सरकार बनाने का अवसर दिया, लेकिन प्रदेश का विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को बंगाल की जनता चुनाव में आर्शीवाद जरूर देगी।

 

About rishi pandit

Check Also

National: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 130 हुई मरने वालों की संख्या, CM योगी ने दिए ये निर्देश

National stampede at bhole baba s satsang bodies of 15 brought to etah many injured …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *