सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर से निरंतर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिले से लेकर सभी जनपद पंचायतों में सभी विभागों से समन्वय कर 2-2 लोगो को चिन्हित कर एवं इस दिशा में कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओ को जनपद पंचायत सभागार में प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाये जा रहे है। इस कड़ी में 14 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सतना नगरीय क्षेत्र से लेकर सभी जनपद पंचायतों से चिन्हित किये गए मास्टर वॉलिंटियर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में सौरभ सिंह, डॉ केपी तिवारी, श्रीमती राधा मिश्रा और डॉ विद्या पांडेय द्वारा 50 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। वही 15 दिसंबर को अमरपाटन एवं रामनगर में जिला मास्टर ट्रेनर सहायक संचालक शिक्षा विभाग से एन.के सिंह, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.अमर सिंह, स्टेट मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान डॉ के.पी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विद्या पांडेय द्वारा एवं 16 दिसंबर को सोहावल एवं नागौद जनपद सभागार में डॉ विद्या पांडेय, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अनिल त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वास्थ्य विभाग विवेक त्रिपाठी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम विष्णु तिवारी एवं डॉ केपी तिवारी द्वारा नागौद में 30 एवं सोहावल में 32 लोगों को जनपद सभागार में प्रशिक्षण दिया गया ।
इसी कड़ी में 17 दिसंबर को उचेहरा और मैहर जनपद सभागार में बाल संरक्षण अधिकारी डॉ अमर सिंह चैहान, एनआरएनएम जिला पंचायत कौशलेंद्र सिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्वेता सक्सेना, अनिल त्रिपाठी, डॉ केपी तिवारी, पुनीत मैनी एवं मास्टर वालेंटियर अजय मिश्रा द्वारा जनपद सभागार में ब्लॉक लेवल मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया। इन प्रशिक्षण में कई जनपदो में एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी, ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर सहित समस्त शासकीय विभागों से चिन्हित किये गये अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में मैहर मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदमणि मिश्रा ने प्रशिक्षण के उपरांत उपस्थित सभी विभाग के मास्टर ट्रेनरो को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और लोगों को यह बताया कि हमको भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए जड़ से काम करने की जरूरत है, ताकि हम समाज में इस दिशा में जा रहे लोगों को रोक सके और इस महाअभियान को समुदाय में जागरूकता लाकर समाज के सहयोग से सफल बना सकें।