Saturday , July 6 2024
Breaking News

बाघ शिकार की गुत्थी सुलझने से पहले मिल गया दूसरे बाघ का शव

Tiger hunt in seoni: digi desk/BHN/ बीते 24 घंटे के दौरान जिले में दो बाघों की मौत का मामला सामने आने से वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 16 -17 दिसंबर की रात गश्ती के दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के कुरई एसडीओ एसके जौहरी ने एक शिकार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बोरी में रखी बाघ की खाल, हड्डी, नाखून व पैंगुलिन स्केल (करीब डेढ़ किलो) जब्त किया है। पूछताछ में आरोपित ने अन्य शिकारियों के साथ मिलकर करीब दिन पहले फंदा लगाकर बाघ का शिकार करने की बात स्वीकार की है।

छानबीन के दौरान केवलारी वन विकास निगम के खैरी जंगल से कटंगा तालाब के राजस्व क्षेत्र से 18 दिसंबर शुक्रवार को बाघ का कंकाल व अवशेष बरामद अन्य फरार शिकारियों की तलाश में वन अमला जुटा हुआ था। बाघ व पैंगुलिन के शिकार की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई थी कि 18 दिसंबर शुक्रवार की दोपहर करीब 4 बजे खवासा के पिंडरई बुट्टे जंगल के कक्ष क्र. 257 में एक और वयस्क बाघ का शव गश्ती के दौरान वनकर्मी को मिला है। हालाकि प्रारंभिक तौर पर बाघ की स्वभाविक मौत होने की बात अधिकारी कह रहे है। मौके पर डाग स्वाक्ड व फारेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

खंडवा में 16 साल पहले अबू फैजल ने किया था आतंक का बीजारोपण, मशहूर होने के लिए चुनी आतंक की राह

खंडवा सिमी का गढ़ रहे खंडवा का आतंक से पुराना नाता है। 16 साल पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *