National bihar nalanda news child fell into 150 feet deep borewell rescue operation continues watch: digi desk/BHN/नालंदा/ बिहार के नालंदा जिले में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कई घंटों के रेस्क्यू के बाद टीम को सफलता मिली। बाहर निकलते ही बच्चे का मेडिकल टीम ने चेकअप किया गया। शुभम को बाहर निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कपड़े में लिपटे मासूम को एनडीआरएफ के जवान गोद में लेकर एंबुलेंस में बैठते हैं।
काम आई 5 घंटों की मेहनत
एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। उनकी टीम को इस ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब 5 घंटे लगे। लेकिन अच्छी बात ये रही कि मेहनत कामयाब हुई।
बचाव की कोशिश
नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर गया। इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था। उससे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज सामने आया, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा था। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही थी।