Thursday , November 21 2024
Breaking News

Nalanda: बोरवेल में गिरा शुभम सुरक्षित निकाला गया, कामयाब रही NDRF की मशक्कत

National bihar nalanda news child fell into 150 feet deep borewell rescue operation continues watch: digi desk/BHN/नालंदा/ बिहार के नालंदा जिले में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कई घंटों के रेस्क्यू के बाद टीम को सफलता मिली। बाहर निकलते ही बच्चे का मेडिकल टीम ने चेकअप किया गया। शुभम को बाहर निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कपड़े में लिपटे मासूम को एनडीआरएफ के जवान गोद में लेकर एंबुलेंस में बैठते हैं।

काम आई 5 घंटों की मेहनत

एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। उनकी टीम को इस ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब 5 घंटे लगे। लेकिन अच्छी बात ये रही कि मेहनत कामयाब हुई।

बचाव की कोशिश

नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 90 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर गया। इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था। उससे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज सामने आया, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा था। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही थी।

About rishi pandit

Check Also

Sports: राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में हंगामा, खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात घूंसे, केरल की खिलाड़ी घायल

राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच मारपीटहरियाणा और केरल की अंडर-14 बालिका टीमों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *