Monday , June 3 2024
Breaking News

MP: मध्‍य प्रदेश में राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों के तबादले

Madhya pradesh bhopal transfer in mp transfer of 42 officers of state administrative service in madhya pradesh see their names: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश शासन ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके साथ ही मध्‍य प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।

पांच निरीक्षक और दो कार्यवाहक निरीक्षक का हुआ स्थानांतरण

हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लंबे समय से जिले में जमे हुए निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी स्थानांतरण सूची में जिले के पांच निरीक्षक और दो कार्यवाहक निरीक्षक शामिल हैं। इसमें जिले के टिमरनी, छीपाबङ थाने में प्रभारी रहे एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू को इंदौर शहर भेजा गया।

छीपाबङ और टिमरनी थाना प्रभारी रहीं ज्ञानू जायसवाल का स्थानांतरण बुरहानपुर किया गया। सिराली में थाना प्रभारी रहीं बबीता धुर्वे का स्थानांतरण बैतूल हुआ है। ऐसे ही छीपाबङ थाना प्रभारी प्रवीण चढोकर भोपाल शहर, सिटी कोतवाली थाना, यातायात पुलिस थाने के प्रभारी रहे एवं हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम छिंदवाङा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर भोपाल शहर, सिराली थाना प्रभारी मदन पवार का उज्जैन स्थानांतरण किया गया।

कार्यवाहक निरीक्षक निकिता विलसन का नर्मदापुरम से हरदा, निरीक्षक संतोष कुमार चौहान का नर्मदापुरम से हरदा स्थानांतरण किया गया। बालाघाट से कार्यवाहक निरीक्षक अमित कुमार भावसार, मो. अब्दुल रईस खान बैतूल से हरदा स्थानांतरण किया गया।

IAS Transfers in Madhya Pradesh

आदेश के अनुसार रतलाम जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े को इंदौर संभाग की अपर आयुक्‍त राजस्‍व बनाया गया है। इंदौर के अपर कलेक्‍टर अजय देव शर्मा को जिला पंचायत उज्‍जैन का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत दमोह के मुख्‍य कार्यपालन अध‍िकारी अजय श्रीवास्‍तव को आदिवासी विकास विभाग का अपर आयुक्‍त बनाया गया है। जिला पंचायत मंडला की मुख्‍य कार्यपालन अधि‍कारी रानी बाटड को शहडोल संभाग की अपर आयुक्‍त राजस्‍व बनाया गया है। शहडोल के अपर कलेक्‍टर अर्पित वर्मा को जिला पंचायत दमोह का मुख्‍य कार्यपालन अध‍िकारी बनाया गया है। धार के अपर कलेक्‍टर किरोड़ी लाल मीना को संचालक राज्‍य कम्‍प्‍यूटर सिक्‍यूरिटी इंसीडेंट रिस्‍पांस टीम बनाया गया है। जिला पंचायत बैतूल के मुख्‍य कार्यपालन अध‍िकारी अभिलाष मिश्रा को इंदौर नगर पालिक निगम का अपर आयुक्‍त बनाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

MP Weather Alert: सोमवार से मिल सकती है लू से मुक्ति, MP के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश के अधिकतर शहरों में तेज रफ्तार से चलेंगी धूल भरी हवाएंसोमवार से प्रदेश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *