Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भर्ती परीक्षा की आनलाईन ब्रीफिंग 17 जुलाई को


  सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा समूह-1, उपसमूह-1 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) एवं अन्य समकक्ष पदों संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 एवं समूह-2, उपसमूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं अन्य समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023, 21 जुलाई से आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा की प्रक्रिया से अवगत कराये जाने के लिए 17 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे ऑनलाइन ब्रीफिंग का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया जाना है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित ऑनलाइन ब्रीफिंग में सम्मिलित होने हेतु शैलेष पाण्डेय ब्लॉक टेकनीकल परियोजना, आत्मा विभाग जिला सतना मो. नं. 8878467371 को अधिकृत किया है।

जिले में अब तक 180 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 16 जुलाई 2023 तक 180 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 211 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 133.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 182.2 मि.मी., बिरसिंहपुर में 182 मि.मी., रामपुर बघेलान में 156.8 मि.मी., नागौद में 359.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 109.7 मि.मी., उचेहरा में 201 मि.मी., मैहर में 59.5 मि.मी., अमरपाटन में 234.5 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 151.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 134.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्दों्र में 267 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 267 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 13, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 9, तहसील मझगवां कार्यालय में 55, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 42, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 60, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 23 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 65 सहित कुल 267 लोगों ने माकपोल किया।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आज से 22 जुलाई तक

म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। सतना जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केन्द्र शासकीय व्यंकट उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय क्रमांक एक सतना को बनाया गया है। MPPSC  की होने वाली मुख्य परीक्षा में सतना जिले के मुख्य पर्यवेक्षक एसएन रूपला ने रविवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षा केन्द्र में आयोजित परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री जनसेवा में इंटर्न के लिए साक्षात्कार आज से 20 जुलाई तक

मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फार प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत द्वितीय चरण में प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में पुनः 15-15 इटर्न की नियुक्तियॉं की जायेगी। इनकी नियुक्ति के लिए एमपीएसईडीसी पोर्टल के माध्यम से 10 जुलाई तक आवेदन भी आमंत्रित किये जा चुके हैं। आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया 17 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है।
     सतना जिले में साक्षात्कार प्रक्रिया 17 से 20 जुलाई तक शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय वेंकट क्रमांक एक सतना में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को साक्षात्कार संयोजक अधिकारी नामित किया है। उन्होंने तीन सदस्यीय चयन समिति का गठन भी किया है। प्राचार्य शासकीय व्यकंट क्रमांक विद्यालय सतना को साक्षात्कार के प्रत्येक दिवस में उपस्थित होने वाले लगभग 120 अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य सुविधा के संबंध में निर्देशित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *