सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रसव पूर्व निदान तकनीकी पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक में सोनोग्राफी सेंटरों के पंजीयन के लिए प्राप्त 7 ऑनलाइन आवेदनों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. भूमिका जगवानी, डॉ. सुनील तिवारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राधा मिश्रा, जिया अहमद राज, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों के पंजीयन और नवीनीकरण के लिए 7 ऑनलाइन आवेदन चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त हुए है। समिति की बैठक में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया गया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि पंजीयन अथवा पुर्ननवीनीकरण के आवेदनों में नोडल अधिकारी के साथ समिति के कम से कम एक सदस्य संस्थाओं का निरीक्षण कर दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन भी करें। उसके पश्चात प्रतिवेदन अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाए। समिति की बैठक में विकासखंड स्तर पर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट और प्रावधानों के प्रचार-प्रसार जागरूकता के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला और स्कूलों, महाविद्यालयों में जागरूकता की प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर चर्चा की गई।
दस्तक अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला 10 जुलाई को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 18 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा तैयारियों के संबंध में अन्तरविभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 10 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रातः 11ः30 बजे से किया जायेगा।
जिले में अब तक 136.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 जुलाई 2023 तक 136.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 191.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 116.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 145 मि.मी., बिरसिंहपुर में 127 मि.मी., रामपुर बघेलान में 80.8 मि.मी., नागौद में 251.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 85.3 मि.मी., उचेहरा में 151 मि.मी., मैहर में 47.3 मि.मी., अमरपाटन में 170.5 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 137.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 130.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
ईव्हीएम एंव व्हीव्हीपैट के प्रदर्शन हेतु तकनीकी कर्मचारियों की लगाई जाये डियूटी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता अभियान अन्तर्गत 10 जुलाई से कार्यालयीन समय पर चयनित स्थलों, अनुभाग मुख्यालयों के साथ-साथ आमजन की व्यापक उपस्थिति वाले विभिन्न स्थलों पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन कराया जाना है। मशीनों के प्रदर्शन के लिए अपने स्तर से तकनीकी कर्मचारियों की डियूटी लगाई जाना सुनिश्चित करावें। साथ ही इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार भी कराया जाये एवं ईव्हीएम प्रदर्शन की प्रथम रिपोर्ट आयोग के पत्र के साथ 17 जुलाई को अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये। इसके अतिरिक्त प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं द्वारा किये गये मॉकपोल की पर्चियों का विनिष्टीकरण प्रतिदिन कराया जाना भी सुनिश्चित करावे।