सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास समारोह गोवर्धन मठ पुरी पीठ में संपन्न हुआ l आदित्य वाहिनी के जिला सचिव मनोज दुबे”अकेला ” ने बताया कि इस दिव्य महोत्सव का शुभारंभ 3 जुलाई को (व्यास पूजन) गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के दिन से पूजन आराधना के साथ श्री शंकराचार्य जी का पावन सानिध्य दर्शन एवं आशीर्वचन प्राप्त करने का सौभाग्य भक्तों को सुलभ हुआ । इस पुनीत अवसर पर देश भर के समस्त भक्तवृंद तथा धर्म संघ पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी ,आनंद वाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान ,हिंदू राष्ट्र संघ, सनातन समिति के सदस्य पदाधिकारी पहुंचें । इस अवसर पर राष्ट्रीय महाधिवेशन में गुरुदेव भगवान का पावन मार्गदर्शन एवं संदेश प्राप्त हुआ।
7 जुलाई को सतना ज़िले के आदित्य वाहिनी पीठ-परिषद, शंकराचार्य शिष्य परिवार के प्रतिनिधि सदस्य एवं भक्तों ने प्रेम नगर स्थित दुर्गा मंदिर में “गुरु पूर्णिमा” के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा पाठ,हरिनाम संकीर्तन, “गुरुदेव पादुका पूजा” का कार्यक्रम आयोजित किया गया ll इस अवसर पर विशेष रूप से सनातन संस्कृति संरक्षण और राष्ट्र उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत भव्य भारत के निर्माण में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने हेतु परिचर्चा भी हुई ll महा आरती के पश्चात जगन्नाथजी का महाप्रसाद का वितरण किया गया l इस अवसर पर आशीष बाजपेई , डा.भारती पांडे, राकेश तिवारी, मनोज दुबे, मुकेश तिवारी ,अल्का बाजपेयी, आशीष नेमा, भारत बाजपेयी उपस्थित रहे l
Tags mp mp vindhya news satna satna mp satna mp news satna vindhya news vindhya vindhya news
Check Also
Satna: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे चित्रकूट
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आचार्य आश्रम चित्रकूट धाम पहुंचकर बैकुंठवासी श्री राजगुरु …