Friday , November 1 2024
Breaking News

रीवा में गरजे शिवराज, कांग्रेस को बताया किसान विरोधी

  • भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हित में काम किया
  • कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को भड़का रहे, पर साजिश सफल नही होगी

M.P. c.m.news: रीवा/BHN/10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे दिग्गी राजा ने मध्य प्रदेश की सूखी धरती की प्यास नहीं बुझाई, 10 वर्षों तक विंध्य कि धरा को प्यासा रखा, अब खुद को किसान का हमदर्द बता रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तो फसल बीमा योजना का 24 सौ करोड़ रुपये का प्रीमियम तक नहीं जमा किया था। जिसके कारण किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया। कमल नाथ और दिग्गी राजा कहते हैं कि वह उपवास करेंगे, मैं आपको बताना चाहता हूं कि वो अपने अपने गुनाहों कि माफी मांगेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर यह तीखे प्रहार किए।
सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की इकलौती पार्टी है जो किसानों के हितों का ध्यान रखती। उन्होंने यह साफ किया है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान हित में जो निर्णय लिए गए वह अभूतपूर्व निर्णय हैं। चाहे वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बात हो या फिर किसानों को अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता। मैं इस मंच से यह विश्वास दिलाता हूं कि इस कानून के बाद भी मंडिया बंद नहीं होंगी, किसान की मर्जी पर निर्भर है वह व्यापारी को डायरेक्ट अनाज बेच सकता है, वह तो चाहे मंडी में अनाज बेचे चाहे। वह समर्थन मूल्य पर अनाज की बिक्री करें यह किसान की मर्जी उन्होंने कहा कि किसान मेरे लिए सर्वोपरि हैं।

किसान की बात करने वाले कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम तक नहीं जमा किया था। इतना ही नहीं सम्मान निधि के लिए उन्होंने सूची तक केंद्र को नहीं भेजी थी। जब चौथी बार शिवराज ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली तो हमने यह तय किया कि केंद्र अगर 6000 दे रहा है, तो 4000 रुपये हम भी किसानों के खाते में डालेंगे।
यह तो कोरोना काल की कड़की थी आगे आने वाले समय में हम और भी विचार कर रहे हैं किसानों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल बाबा क्या जाने आलू डालने से चिप्स बनता है या चिप्स डालने से आलू। उन्हें क्या पता की भुट्टा इधर से लगता है या उधर से और किसानों की बात कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया।

18 तारीख को 16 करोड़

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 18 तारीख को जिन किसान भाइयों की फसल नुकसान हुआ है उनके खाते में 16 करोड रुपए डालने का काम और करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में अनेक योजनाएं किसान के हितों में लागू की जाएंगी।

ये रहे उपस्थित

किसान सम्मेलन में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री बिसाहू लाल सिंह, मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी रीति पाठक, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, रीवा, सतना, सीधी सिंगरौली के भाजपा विधायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *