सतना , भास्कर हिंदी न्यूज़/जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा के शाला प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस कुशवाहा, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अमरीश चौहान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी बी.के विश्वकर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती यश भारती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहिकवारा प्राचार्य बादल खान, डाॅ चरण सिंह, एस.एस तोमर, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती क्षमा पाण्डेय तथा राममणि शुक्ला उपस्थित रहे।
बैठक में प्राचार्य द्वारा विद्यालय की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय द्वारा लाॅकडाउन के चलते मेस की अप्रयुक्त सामग्री को डिस्पोज करने हेतु अपनाई गई प्रक्रिया, पीडब्ल्यूडी द्वारा विद्यालय के अंदर सड़क निर्माण, सीएमओ द्वारा महीने में दो बार विद्यालय को सैनिटाईज कराने, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडीकल कैंप लगाने, विद्यालय के अपूर्ण रखरखाव के कार्य जैसे दिव्यांगों हेतु स्लोप/रैम्प का निर्माण एवं विद्यालय की बाउण्ड्री आदि का निर्माण तथा विद्यालय पुनः खोलने की कार्यवाही को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।