सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने गुरूवार 29 जून 2023 को ईदुज्जुहा त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है। नियुक्त उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अनुभाग क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये संपूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह होंगे।
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान-2023 के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन माँगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर भरे जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस सम्मान के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मूल निवासी निर्धारित श्रेणियों में इस पुरस्कार के लिये आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थायें भी आवेदन कर सकती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में वीरतापूर्ण, साहसिक एवं सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
निःशक्त व्यक्ति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित
निःशक्त व्यक्तियों के लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। योजना के तहत निःशक्त व्यक्तियों द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा देने के लिये 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा दिलाने के लिये 30 हजार रूपये और अंतिम चयन होने पर राज्य शासन द्वारा 20 हजार रूपये दिये जाते हैं।
योजना का लाभ उन्हीं निःशक्तजनों को दिया जाता है, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं। सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षा परिणाम तक सहायता राशि दी जाती है। उन्हीं आवेदनों को सहायता दी जाती है जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता रखता हो मेडीकल बोर्ड का प्रमाण पत्र मान्य होगा।
छात्र-छात्राओं को आवास सहायता के लिए अंतिम अवसर, 30 जून तक पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को जिला संयोजक द्वारा सूचित किया गया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु एमपी टास पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि में वृद्धि कर अब 30 जून तक पोर्टल पर आवेदन दर्ज किए जा सकेंगे। विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के ऐसे विद्यार्थी जो योजना के तहत पात्रता रखते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं।
वे सभी नवीन बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर रहे हैं कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सभी संस्था मे अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राए एम.पी टास पोर्टल पर 30 जून से पूर्व अनिवार्यतः आवेदन कर दे। आवेदन पोर्टल पर दर्ज करने का यह अंतिम अवसर है।
विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित
उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने बताया कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न फसलों के निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 26 से 28 जून 2023 तक किया गया है। 26 जून को ग्राम पंचायत कुआं में सोयाबीन, उड़द, 27 जून को मझगवां, रामपुर बाघेलान एवं नागौद विकासखण्ड में धान एवं सोयाबीन बीज तथा 28 जून को विकासखण्ड अमरपाटन एवं उचेहरा में सोयाबीन बीज मिनीकिट का वितरण निःशुल्क वितरण कृषकों को किया गया। बीज वितरण कार्यक्रमों में कृषकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ फसल उत्पादन तकनीकी की जानकारी भी दी गई। उप संचालक कृषि ने किसानों से आग्रह किया गया है कि समितियों, निजी विक्रेताओं से बीज एवं अन्य आदान सामग्री क्रय करने पर पक्का बिल/रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं तकनीकी जानकारी हेतु टोल फ्री दूरभाष नम्बर (निःशुल्क) 18001801551 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।