सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 2 जून शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में लगभग 5 करोड़ रूपये लागत की स्वीकृत तीन सड़कों का भूमि पूजन कर क्षेत्र को विकास की सौगात देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल अमरपाटन के इटमा खजुरी पश्चिम टोला में 2 जून को सायं 4 बजे अहिरगांव-रामगढ़ मार्ग 5/5 से इटमा (खजुरी) पश्चिम टोला मार्ग लागत 1 करोड़ 32 लाख रूपये का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री श्री पटेल शाम 5 बजे अमरपाटन के मडरी में 1 करोड़ 7 लाख 91 हजार रूपये लागत की स्वीकृत किरहाई मुकुंदपुर मार्ग किमी 17/8 से भडरी पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री श्री पटेल सायं 6ः30 बजे डोमा में 2 करोड़ 56 लाख 73 हजार रूपये लागत की स्वीकृत किरहाई मुकुन्दपुर मार्ग किमी 16/10 से डोमा पहुंच मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्यमंत्री श्री पटेल के प्रयासों से इन तीन सड़कों की स्वीकृति अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग संभाग सतना के अन्तर्गत दी गई है।
सतना जिले में विद्युत अधो-संरचना में सुधार के लिये 121 करोड़ स्वीकृत
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि सतना जिले में विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिये 121 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 85 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 36 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। स्वीकृत राशि से होने वाले कार्यों में 62 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 9 नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिये 45 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 111 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1747 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 5667 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 461 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे सतना जिले की लगभग 23 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं आगामी 10 वर्ष की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।
पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी किया जाएगा सूचित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 7 एवं 10 जून को किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाला यह कार्य बेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरू) के इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसकी सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी।
अनुसूचित जाति की महिलाओं को मिलेगा सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह विकास योजना का लाभ
म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिये म०प्र० राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह विकास योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति की 5 या 10 महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें आय जनित योजनाओं में स्वरोजगार के लिये बैंको की सहायता से वित्तीय सहायता एवं मार्केट आदि की सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना की पात्रता एवं शर्तों में समूह की महिला सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से हो। सदस्यों की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। समूह के सदस्य की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 55 हजार रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रूपये से अधिक न हो, अथवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्रताधारी योजना का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे। समूह के समस्त सदस्य म.प्र. के मूल निवासी होना अनिवार्य है। एक परिवार से एक ही सदस्य इस योजना के लिये पात्र होगा। सदस्य किसी बैंक अथवा शासकीय संस्था से ऋण अनुदान प्राप्त न हो।
कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा बताया गया कि स्वसहायता समूह का गठन क्षेत्र की चयनित समूहों की अभिरूचि एवं व्यवसाय की स्थिति को ध्यान में रखकर 5 से 10 महिलाओं के समूह गठित किये जायेंगे। पात्रताधारी समूह अपने जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं परिचय पत्र संलग्न कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ 30 जून तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सतना से संपर्क किया जा सकता है।
प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर होगा 4 भूखण्डों का आवंटन
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन द्वारा सतना जिले के औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक के 4 भूखण्डों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के माध्यम से आवंटित किया जाना हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि भूखण्डों के आवंटन की प्रक्रिया 25 जून से https:@@mpmsme.gov.in. पोर्टल पर प्रारंभ होगी। प्रत्येक भूखण्ड के लिए आवेदन शुल्क रूपये 5 हजार रूपये देय होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी। जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी।
आवेदन शुल्क एवं प्रब्याजी की 25 प्रतिशत राशि का ऑनलाईन साईबर ट्रेजरी के पेमेन्ट गेटवे पर किया गया भुगतान की mpmsme पोर्टल के माध्यम से जनरेटेड रशीद ही मान्य होगी। वेबसाईट भूखण्डों का ऑनलाइन आवेदन जून से समय 11 बजे से किया जा सकेगा। आवेदन सम्बंधी विस्तृत जानकारी विभागीय https:@@mpmsme.gov.in पर देखी जा सकती है।