Wednesday , May 1 2024
Breaking News

Satna: द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में की जाएगी विभिन्न गतिविधियाँ


जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली स्टैडिंग कमेटी की बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियाँ 25 मई 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम सिटी नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता और समिति के सदस्य बहुजन समाज पार्टी से राजाराम भारती, डॉ. लखनलाल साहू, भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत गौतम, आम आदमी पार्टी से डॉ. संतोष शर्मा, जेपी करोसिया और इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रदीप समदरिया, रामकुमार विश्वकर्मा, जगतराम साहू भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन गतिविधि के दौरान 25 मई से 23 जून तक बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इस दौरान मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण की कार्यवाही के दौरान 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक समस्त बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। दावा और आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर तक किया जाकर 29 सितम्बर को मतदाता सूची का मुद्रण किया जायेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा।


जिले में अभी तक 16 लाख 29 हजार 200 मतदाता


 सतना जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 26 मई 2023 की स्थिति में कुल 16 लाख 29 हजार 200 मतदाता है। इनमें 8 लाख 59 हजार 548 पुरूष और 7 लाख 69 हजार 644 महिला तथा 8 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है। जिले का जेण्डर रेशिओं 895.41 है।
       विधानसभा क्षेत्रवार 61 चित्रकूट में 1 लाख 13 हजार 722 पुरूष, 97 हजार 703 महिला सहित 2 लाख 11 हजार 425 मतदाता है। इस विधानसभा में जेण्डर रेशियों अन्य की तुलना में सबसे कम 859.14 है। 62 रैगांव विधानसभा में 1 लाख 13 हजार 183 पुरूष, 1 लाख 203 महिला और एक थर्ड जेण्डर मिलाकर कुल 2 लाख 13 हजार 387 मतदाता है। यहॉ का जेण्डर रेशियो 885.32 है। 63 सतना विधानसभा में 1 लाख 24 हजार 119 पुरूष, 1 लाख 507 महिला और 3 थर्ड जेण्डर मिलाकर 2 लाख 37 हजार 629 मतदाता है। यहॉ का जेण्डर रेशियों सर्वाधिक 914.50 है। 64 नागौद विधानसभा में एक लाख 20 हजार 641 पुरूष, एक लाख 8 हजार 491 महिला मतदाता सहित कुल 2 लाख 29 हजार 132 मतदाता है। 65 मैहर विधानसभा में 1 लाख 30 हजार 555 पुरूष, 1 लाख 17 हजार 818 महिला, एक थर्ड जेण्डर मिलाकर 2 लाख 48 हजार 374 मतदाता है। 66 अमरपाटन विधानसभा में 1 लाख 23 हजार 160 पुरूष, 1 लाख 11 हजार 669 महिला, 2 थर्ड जेण्डर मिलाकर 2 लाख 34 हजार 831 मतदाता है। 67 रामपुर बाघेलान विधानसभा में एक लाख 34 हजार 168 पुरूष, 1 लाख 20 हजार 253 महिला, एक थर्ड जेण्डर मिलाकर कुल 2 लाख 54 हजार 422 मतदाता शामिल है।
कुल 1949 है मतदान केन्द्र
सतना जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1949 मतदान केन्द्र है जिनमें चित्रकूट में 257, रैगांव में 258, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279, रामपुर बघेलान विधानसभा में 307 मतदान केन्द्र है।

नगरीय निकाय के उप निर्वाचन की हुई स्टैण्डिग कमेटी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने स्थानीय निर्वाचन के तहत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 43 और नगर परिषद कोटर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पद हेतु हो रहे निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी भी स्टैण्डिग कमेटी की बैठक में दी।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिक निगम सतना का वार्ड क्रमांक 43 अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित है। जबकि नगर परिषद कोटर के वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित महिला वर्ग के लिए है। नगर पालिक सतना के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने कलेक्टर रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम सिटी नीरज खरे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हैं। नगर परिषद कोटर में एसडीएम रामपुर बघेलान रिटर्निंग ऑफिसर और नायब तहसीलदार सुजीत कुमार नागेश सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में 30 मई तक प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 मई को प्रातः 10ः30 बजे होगी और नाम वापसी 2 जून को दोपहर 3 बजे तक होगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आवंटन 2 जून को 3 बजे के बाद होगा। आवश्यक होने पर मतदान 13 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक और मतगणना 16 जून को प्रातः 9 बजे से होगी।
       सतना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 में मतदान के लिए 4 मतदान केंद्र और कोटर के वार्ड क्रमांक 11 में निर्वाचन के लिए एक मतदान केंद्र बनेगा। सतना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 में पार्षद पद के लिए 1599 पुरुष, 1530 महिला मिलाकर कुल 3138 मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार कोटर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पद के चुनाव के लिए 141 पुरुष और 144 महिला मिलाकर 305 मतदाता मतदान करेंगे। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो 16 जून 2023 तक प्रभावशील रहेगी।

चुनाव में वाहन लिये जाने की निविदा आमंत्रित

आगामी विधानसभा और लोकसभा आम निर्वाचन वर्ष 2023-24 में उपयोग के लिये किराये पर वाहन उपलबध कराने की निविदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सतना द्वारा आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्तें एवं निविदा फार्म अवकाश के दिनों को छोड़कर 25 मई से 8 जून तक प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त निविदायें 9 जून को अपरान्ह 3 बजे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में खोली जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को स्ट्रांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *