Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को स्ट्रांग रुम स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी और एलईडी टीवी की जांच कर सुरक्षा प्रहरियों को पूरी सजगता के साथ पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के मतदान में उपयोग की गई ईवीएम मशीन मतदान पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखी गई हैं। इन मशीनों को स्ट्रांग रुम से मतगणना वाले दिन 4 जून को स्ट्रांग रुम से बाहर निकाला जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सतना संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपनी-अपनी विधानसभा के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा कार्यपालिक दंडाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल रखी है। स्ट्रांगरूम के पास किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं स्ट्रांग रूम के भीतर और उसके चारों ओर की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीव्ही कैमरों से नजर रखी जा रही है।

डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

सतना जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सतना जिला प्रशासन की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई। संयुक्त कलेक्ट्रेट सतना के सभाकक्ष में आयोजित विदाई कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की। कलेक्टर ने शाल-श्रीफल से सम्मानित कर रामायण ग्रंथ की पुस्तिका और स्मृति चिन्ह भेंट किए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता को विधानसभा निर्वाचन 2023 में सबसे पहले रैगांव विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित करने पर चैंपियनशिप अवार्ड दिया गया था। श्री गुप्ता ने सौंपे गये कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया। इतने लंबे सेवाकाल में निर्विवाद सुचारु रुप से दायित्वों का निर्वहन किया है। कलेक्टर ने श्री गुप्ता को भविष्य के सुखमय, समृद्ध और स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम नीरज खरे, राहुल सिलाढ़िया, डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी सहित राजस्व विभाग और कलेक्ट्रेट ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता की कर्तव्य निष्ठा और कार्य पद्धति की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *