Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: कथा का जीवन में चिंतन करना जरूरी- बदरी प्रपन्नाचार्य

खम्हरिया में चल रही श्री विष्णु महापुराण कथा महायज्ञ का आठवां दिन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कथावाचक श्री आचार्य आश्रम नयागांव चित्रकूट के महंत श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रीकृष्ण चरित्र के अन्तर्गत विभिन्न लीलाओं का संतीगमय प्रवचन करते हुए बताया कि कथा अध्यात्म की कक्षा है। यहां केवल पाठ पढ़ाया जाता है। अभ्यास स्वयं एकांत स्थान में करना पड़ता है। कथा का जीवन में चिंतन करना चाहिए। भगवान हमारे-आपके कल्याण के लिए विविध रूप धरकर आए। जब-जब अभिमानियों का अभिमान बढऩे लगता है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं। अवतार धारण कर भगवान भक्तों को कृतार्थ करते हैं। महाराज श्री सांसद गणेश सिंह के गृहग्राम निवास खम्हरिया में श्री विष्णु महापुराण कथा महायज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जब भगवान का प्रसाद वितरण होता है, तब कुछ लोग सबसे पीछे खड़े हो जाते हैं किंतु संसारी लाभ आगे बढक़र लेते हैं। भगवान का प्रसाद बिना धक्का-मुक्की किए आगे बढक़र ग्रहण करना चाहिए। भगवान के विविध रूपों का विशद वर्णन करते हुए बताया कि सीढ़ी का उपयोग केवल चढऩे के लिए नहीं उतरने के लिए भी किया जाता है। भक्तों के अनुरोध को स्वीकार कर भगवान नीचे उतर आते हैं। इसी प्रक्रिया को अवतार कहते हैं।
आनंद संसार का सबसे अनोखा शब्द उन्होंने बताया कि भगवान जब जीवन में आते हैं तब आनंद की प्रा’ि होती है। संसार का सबसे अनोखा शब्द आनंद है। आनंद का कोई विपरीतार्थी शब्द नहीं है। एक बार आनंद मिलने के बाद पहले परमानंद, ब्रह्मानंद और फिर सच्चिदानंद की प्रा’ि होती है। बताया कि यदि आपको कथा में मजा आया तो मानकर चलिए कि आपने कथा सुनी ही नहीं। कथा सुनने के बाद जब आनंद की प्रा’ि हो तभी मानिए कि आपने कथा को ह्दयस्थ कर लिया।

इनकी रही मौजूदगी

कथा के दौरान प्रमुख रूप से जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा, नीलांशु चतुर्वेदी विधायक चित्रकूट, मोतीलाल तिवारी पूर्व विधायक मैहर, पवन अहुलवालिया केजेएस, गुरु प्रसन्नदास महाराज खजुरीताल, समरामल जी, कमल शर्मा, उमेश दुवे, ब्रिगेडियर देवेंद्र सिह, विवेक अग्रवाल, चंद्रकांत वाधवानी, पं. सुधाकर चतुर्वेदी, अरविद प्रताप सिह, गीता सोनी नगरपालिका अध्यक्ष मैहर, सुभाष बुनकर जिला पंचायत सदस्य, बैजनाथ अग्निहोत्री ऐरा, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, केएल तिवारी सीएमएचओ, रामसुशील पटेल रामनगर, निरंजन जायसवाल मझगवां, मनोज कश्यप डीडीए, दीपक अग्रवाल नागौद, कृष्ण शरण सिह जसो, संजय तीर्थवानी, प्रियांशु उरमालिया, ज्योति सोनी बिरसिहपुर, राजेश द्बिवेदी, शंकरदयाल त्रिपाठी, डॉ. यशवंत सिह, पप्पू त्रिपाठी, प्रो. सतेंद्र शर्मा, रामसहाय गौतम, धर्मेंद्र सिह बेबीराजा, नारायण प्रताप सिह, राजेश नामदेव कोठी, प्रो.ि आरएस पटेल, आयुषी तिवारी, विक्रम सिह खोहर, संजय गुप्ता माधवगढ़, राघवेंद्र सिह मैहर, महेश तिवारी सतना, अनिल पांडे सिमरिया, अभिनव भूदेव पांडे, सुनील सिह कोडऱ, शिव प्रसाद पांडे वीरपुर, प्रदीप अरोरा, नीता सोनी, अमृतलाल साकेत रामनगर, राजकुमार जायसवाल मझगवां, योगेंद्र अग्रवाल सतना, शिवकुमार सिह चकेरा, सावन जायसवाल मैेहर, राजेश सोनी, जय नारायण सिह जाखी, प्रभाकर बागरी, राकेश यादव, मनोज सिह कोठरा, शांतिभूषण पांडे, सुरेंद्र द्बिवेदी, रमेश पांडे, भरत सिह बिहटा, प्रकाश सिह पप्पू, संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी रामपुर, शिवमूरत कुशवाहा, राजबहादुर मिश्रा, सचिन शुक्ला और अबीर द्बिवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: किसानों से 31 मई तक होगा चना, मसूर और सरसों का उपार्जन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के किसानों से रबी विपणन वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *