Sunday , April 28 2024
Breaking News

CPI inflation: अप्रैल महीने में जनता को राहत, 18 महीने में सबसे कम रही महंगाई दर

Trade retail inflation rate eases sharply by 1 percentage point in april which is lowest in last 18 months: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ महंगाई के मोर्चे पर जनता के लिए राहत भरी खबर है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) द्वारा 12 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2023 में देश की रिटेल महंगाई दर (CPI) 4.70 फीसदी रही है, जो 18 महीने का सबसे निचले स्तर है। भारत की रिटेल मंहगाई दर में लगातार तीसरे महीने कमी दर्ज की गई है। मार्च 2023 में यह 5.66 फीसदी पर थी। इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी गिरावट आई है। खाद्य महंगाई दर 4 फीसदी से नीचे घटकर 3.84 फीसदी पर आ गई है, जो मार्च 2023 में 4.79 फीसदी पर रही थी।

इन क्षेत्रों में गिरावट

  • खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर मार्च के 4.79 फीसदी से घटकर 3.84 फीसदी पर रही है।
  • अप्रैल में कपड़े और जूते की महंगाई 8.18 फीसदी से घटकर 7.47 फीसदी पर रही है।
  • हाउसिंग महंगाई दर मार्च के 4.96 फीसदी से घटकर 4.91 फीसदी पर रही है।
  • बिजली और फ्यूल की महंगाई दर 8.91 फीसदी से घटकर 5.52 फीसदी पर रही है।
  • अप्रैल में शहरी महंगाई दर मार्च के 5.89 फीसदी से घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई है।
  • अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। उस समय यह 4.48 प्रतिशत रही थी।

इन क्षेत्रों में बढ़ी महंगाई

अप्रैल में दालों की महंगाई दर, मार्च के 4.33 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी पर रही है। वहीं, सब्जियों की महंगाई दर मार्च के -8.51 फीसदी से बढ़कर -6.50 फीसदी पर रही है। अप्रैल में ग्रामीण महंगाई दर भी मार्च के 5.51 फीसदी से बढ़कर 4.68 फीसदी पर रही है। बता दें कि पिछले दो महीनों में महंगाई में 174 बेसिस प्वाइंट की भारी गिरावट के बावजूद, यह लगातार 43वें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 प्रतिशत के मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

About rishi pandit

Check Also

सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के बाद अब US में भी एवरेस्ट और MDH मंडरा रहा खतरा! FDA ने की जाँच शुरू

नई दिल्ली भारत की मसाला कंपनियों एमडीएच और एवरेस्ट की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *