Thursday , January 16 2025
Breaking News

रणवीर ने साउथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ अगली फिल्म के लिए मिलाया हाथ

मुंबई

साउथ सिनेमा की आने वाली फिल्मों में हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स देखने को मिलेंगे. उसी तरह से हिंदी सिनेमा की फिल्मों में भी साउथ स्टार्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. दोनों ही इंडस्ट्री का ये तालमेल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच हाल ही में ये खबर आई थी कि सुपरस्टार रणवीर सिंह के खाते में साउथ डायरेक्टर की एक बड़ी पिक्चर शामिल हो गई है. यानी डॉन बनकर गदर मचाने के बाद रणवीर बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं.

रणवीर सिंह और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. प्रशांत वर्मा जहां अपनी फिल्म हनुमान की शानदार सक्सेस से बेहद खुश हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं, पिक्चर की सक्सेस को देखते हुए प्रशांत वर्मा ने इसके सीक्वल जय हनुमान का भी ऐलान कर दिया था. माना जा रहा था कि साल 2025 तक जय हनुमान सभी के सामने पेश कर दी जाएगी. लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार जय हनुमान को 2026 तक बढ़ा दिया गया है. ये फैसला रणवीर सिंह की वजह से लिया गया है. दरअसल रणवीर जो प्रोजेक्ट प्रशांत वर्मा के साथ करने जा रहे हैं, उसी के चलते जय हनुमान को पोस्टपोन किया गया है. माना जा रहा है कि डायरेक्टर रणवीर के साथ इस फिल्म को 2025 में फ्लोर पर उतारने वाले हैं. प्रशांत की फर्स्ट प्रायोरिटी यही फिल्म होने वाली है.

प्रशांत पहले रणवीर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को पूरा करेंगे. जिसके बाद वह जय हनुमान पर काम शुरू करेंगे. बता दें, प्रशांत वर्मा पहली बार किसी हिंदी फिल्म का डायरेक्शन करने वाले हैं. लेकिन रणवीर सिंह ने डायरेक्टर पर पूरा भरोसा जताया है. रणवीर के काम की बात करें तो उनके पास पाइपलाइन में अभी कई सारी फिल्में मौजूद हैं. जिन पर वह लगातार काम कर रहे हैं.

 

About rishi pandit

Check Also

ब्रैड पिट के नाम पर फ्रांसिसी महिला के साथ साइबर स्कैम!

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के नाम से साइबर स्कैम का चौंका देने वाला मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *