Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: गहोई वैश्य पंचायत ने अनुष्का गुप्ता को दो लाख पचास हजार रुपए का चेक सौपा


जरूरत मंद की सेवा सबसे बड़ी सेवा- के. के.कठिल


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना गहोई वैश्य पंचायत सतना एवं अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय प्रमोद गुप्ता खागंट के परिजनों को ढाई लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। समाज के सचिव पीयूष गुप्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त समाज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवास की साजसज्जा कराने का वादा किया गया एवं पुत्री अनुष्का गुप्ता का इलाज कराने का संकल्प लिया गया एवं स्वर्गीय प्रमोद गुप्ता जी की पत्नी राधा देवी गुप्ता को स्वरोजगार प्रारंभ कराने का आश्वासन भी समाज द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठिल ने परिवार को संबल प्रदान किया एवम भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। के के कठिल ने कहा कि कन्या देवी का रूप होती है उसे हिंदू संस्कृति में पूजा जाता है कन्या को दान देने से धन में बढ़ोतरी होती है और जो लोग कन्या के धन का गमन करते हैं उसकी जगह ईश्वर के पास भी नहीं होती है, सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें। इस प्रक्रिया में समाज-कार्य लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक होता।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठिल अखिल भारतीय गहोई वैश्य नव युवक मंडल के अध्यक्ष रमन सेठ, राष्ट्रीय प्रभारी हरिशंकर कुदरया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पहारिया, सलाहकार ऋषि सहदेले, सलाहकार गोपाल पहारिया, सतना गहोई वैश्य पंचायत अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव पीयूष गुप्त, श्रीराम सेठ, ओंकार नाथ सारावगी, गोविंद बड़ेरिया, सुरेश बड़ेरिया, मनोज कटारे, केजी गुप्ता, आशीष कटारे, आशीष चोदहा, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, अखिलेश कुचिया, भरत खैरा, शेलेश रावत, रामचंद्र कठिल, राजकिशोर झुडेलै,आनंद कस्तवार, पीडी कुचया, केएल रूसिया, मोहन लाल चौदहा, संदीप खंताल, मनीष मोर, सुनील मोर, कमलेश सेठिया, धीरेंद्र अरूसिया, विनोद खांगट, सचिन कुचिया, प्रमोद कुचिया, कुलदीप गुप्ता, अरविंद ददरिया, संदीप सेठ, कुंज बिहारी नीखरा उपस्थित रहे। सतना समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *