Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona Update: 24 घंटे में 10112 नए केस, कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

National coronavirus update 10112 new cases in 24 hours increase in active cases of corona: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई है लेकिन सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना केस में लगातार उतार-चढ़ाव

18 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 7,633 मामले सामने आए थे। 19 अप्रैल को संक्रमण के मामले बढ़कर 10,542 हो गए। 20 अप्रैल को भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ और संख्या 12,591 पहुंच गई। 21 अप्रैल को नए मामलों में आंशिक कमी दर्ज की गई थी। इस दिन नए मरीजों की संख्या 11,692 थी। 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले सामने आए थे।

बीते 24 घंटे में ठीक हुए 9833 मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर अब 67,806 हो गए हैं। 22 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 67,556 थी, जो अब बढ़ चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *