Saturday , May 18 2024
Breaking News

MP Kuno Cheetah Project: द​क्षिण अफ्रीका से लाए गए ‘उदय’ चीता की मौत, लाए गए थे 12 चीते

MP, sheopur kuno cheetah project death of uday cheetah brought from south africa: digi desk/BHN/ग्वालियर/दक्षिण अफ्रीका से कूनो वन्य प्राणी उद्यान में लाए गए 12 चीतों में से एक चीते की मौत हो गई है। जिस चीते का मौत हुई है, उसका नाम उदय है। बताया जा रहा है शनिवार को उदय चीता पूरी तरह से स्वस्थ था, लेकिन जब रविवार को सुबह के समय उसकी जांच की गई तो बीमार होने के लक्षण पाए गए। पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि बीमार होने पर उसे निगरानी में ले लिया था, लेकिन शाम चार बजे उदय चीता ने दम तोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था यह चीता वाटरबर्ग बायोस्फीयर व्यस्क नर था। इससे पहले मादा चीता साशा की मौत इंफेक्शन की वजह से हो चुकी है।

सुबह दल को सुस्त मिला था उदय चीता

सुबह के समय निगरानी के लिए गए दल को उदय चीता सिर झुकाए सुस्त अवस्था में मिला था। इसके बाद जब वह चल रहा था तो उसके कदम लड़खड़ा रहे थे। इसकी सूचना तत्काल वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई। सूचना के बाद चिकित्सक आए, ​जिन्हें उदय चीता अस्वस्थ ​मिला। उपचार के लिए ट्रेंकुलाइज की आवश्यकता महसूस हुई। चीता उदय के स्वास्थ्य को ध्यान में रख उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। शाम चार बजे उसकी मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

99 रेलवे स्टेशनों पर Colorful दिखेंगे वेंडर, प्लेटफार्म से तय होगा यूनिफार्म का रंग

जबलपुर  अक्सर जब आप ट्रेनों में सफर करते होंगे. तब ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *