सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरी निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बुधवार की सायं 6 बजे तक 1 लाख 41 हजार 809 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 45 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को सतना इनक्यूबेशन सेंटर में स्थित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैम्प का भ्रमण कर ऑनलाइन पंजीयन कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में मंगलवार की सायं 7 बजे तक 1 लाख 25 हजार 952 पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि बुधवार की शाम 6 बजे तक 1 लाख 41 हजार 809 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 12937, मैहर में 20521, मझगवां में 11840, नागौद में 16023, रामनगर में 8939, रामपुर बघेलान में 14435, सोहावल में 14629 और जनपद पंचायत उचेहरा में 9341 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 13829, नगर पालिका मैहर में 4534 नगर परिषद अमरपाटन में 1250, बिरसिंहपुर में 2004, चित्रकूट में 1367, जैतवारा में 1312, कोटर में 912, नगरपरिषद कोठी में 1208, नागौद में 2045, न्यू रामनगर में 2072, रामपुर बघेलान में 1274 और नगर परिषद उचेहरा में 1337 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।
Tags collector mp MP News satna satna collector satna collector anurag vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …