Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: रामनवमी पर शोभयात्रा के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर रामनवमी 30 मार्च को सतना शहर में आयोजित शोभयात्रा में बडी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने विभिन्न स्थानों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 30 मार्च को अपरान्ह 2 बजे से कार्यक्रम के समापन तक अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर सौपे गये, दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सतना शैलेन्द्र सिंह होंगे। इसके अनुसार सम्पूर्ण रूट में झांकी के साथ अगला हिस्सा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिटी नीरज खरे और राजस्व निरीक्षक वीरेश सिंह, सम्पूर्ण रूट झांकी के साथ पिछले हिस्से में तहसीलदार रघुराजनगर बी के मिश्रा, राजस्व निरीक्षक शाकम्भरी द्विवेदी, गुरूद्वारा सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक, पन्नीलाल चौक के लिए नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी, राजस्व निरीक्षक राजेश तिवारी, पुराना पावर हाउस, हनुमान चौक और फूलचन्द्र चौक के लिए नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, राजस्व निरीक्षक अभिषेक धुर्वे, लालता चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक के लिए नायब तहसीलदार सुषमा रावत और राजस्व निरीक्षक अजय सिंह बघेल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

महावीर जयंती का अवकाश अब 3 अप्रैल को

राज्य शासन ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को प्रदेश में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महावीर जयंती के लिये पूर्व में घोषित 4 अप्रैल के अवकाश को निरस्त कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *