सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर में चैत्र नवरात्रि मेला 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च 2023 तक चलेगा। मेले में भारत के विभिन्न प्रान्तों से लाखों श्रृद्वालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सतना शैलेन्द्र सिंह द्वारा 6 कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए है।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी, आशीष शर्मा, हिमांशु शुक्ला, अरूण यादव तथा रामदेव साकेत को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए कार्यपालिक दंडाधिकारी 21 मार्च को अपरान्ह 4 बजे तक अपनी उपस्थिति मेला प्रभारी को देना सुनिश्चित करेंगें। संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्टंेªट/प्रशासक मां शारदा प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा रहेंगे।
बाबुपुर में औद्योगिक भूखण्डों का आबंटन जारी
म.प्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यकारी संचालक यू.के. तिवारी ने बताया कि औद्योगिक विकास एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऑनलाइन भूखंड आवंटन कि लिए जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर सतना-अमरपाटन रोड पर बाबूपुर में 62.645 हेक्टेयर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। औद्योगिक इकाईयों को आबंटन हेतु 26.19 हेक्टेयर भूमि परं 60 भूखण्ड बनाए गए है। 600 वर्ग फीट से लेकर 2000 वर्ग फीट के इन भूखंड को जो उद्यमी प्राप्त करना चाहते हैं। वे पोर्टल https//invest.mp.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।