Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: समय सीमा में करें प्रकरणों का निराकरण- डॉ. परीक्षित


सीईओ जिला पंचायत ने ली टीएल की बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों. जलजीवन मिशन. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास. संबल योजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी. धर्मेंद्र मिश्रा. सुधीर बैक. एस के गुप्ता. एचके धुर्वे. राजेश मेहता. केके पांडेय.. नीरज खरे. संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने लाडली बहना योजना में कैंप के पूर्व और कैंप में की जाने वाली कार्यवाहीयों की बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि जिला. ब्लाक और ग्राम स्तर तथा वार्ड स्तरपर अधिकारी. कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्टर द्वारा निर्देशित कर दी गई है। मैदानी स्तर के अधिकारी. कर्मचारियों की ट्रेनिंग 16 से 18 मार्च तक दो शिफटों में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होगी। इसमें प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक और 2 से 4 बजे तक प्रशिक्षण होगा। ग्राम संकुलवार नियुक्त कर्मचारी एक साथ बैठकर प्रशिक्षण हासिल करेंगे । उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना के बारे में सजग होकर गंभीरता से प्रशिक्षण लें। और पूरी कर्तव्य निष्ठा से योजना का क्रियान्वयन करें। सीईओ जिला पंचायत डॉ0 झाड़े ने बताया कि ब्लाक स्तर पर सीईओ जनपद और निकाय स्तर पर सीएमओ योजना क्रियान्वयन के नोडल अधिकारी होंगे। अनुभाग स्तर पर सभी टीमें एसडीएम के मार्गदर्शन और नियंत्रण में कार्य करेंगी।
सीईओ ने कहा कि योजना में हितग्राहियों की समग्र आधार केवाईसी और डीबीटी इनवेल्ड बैंक खाता महत्वपूर्ण आधार होंगे। इसलिए कैंप के आयोजन के पूर्व हितग्राहियों के केवाईसी पर फोकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण में मौजूद रहेंगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा में सीईओ जिला पंचायत ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। ताकि परियोजना का कार्य समय पर पूरा किया जा सके। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि बाणसागर सामूहिक ग्राम जल प्रदाय योजना के पूर्णता की संभावित तिथि 31 दिसम्बर 2023 है। लेकिन 31 मार्च की स्थिति में गोरसरी टनल के उस पार के सभी घरेलू कनेक्शनों में पानी सप्लाई शुरू किया जाएगा।

जिला स्तरीय स्किल कमेटी की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय स्किल कमेटी की बैठक सोमवार को टीएल मीटिंग के बाद सीईओ जिला पंचायत डा0 परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डेएनयूएलएम योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण कराने. पर्यवेक्षण एवं निगरानी . हितग्राहियों की सूची 16 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले जोनल लेवल की जागरूकता कार्यशाला तथा अप्रेंटिस मेले के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह,. उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी. जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर ए.पी.सिंह. उद्योगों के मनोनीत सदस्य तथा आईटीआई प्राचार्य बी0डी0 तिवारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *