Friday , May 10 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश में फिर बिना तैयारी उच्च शिक्षा मंत्री ने कर दी कॉलेजों को खोले जाने की घोषणा

College Reopen in MP:bhopal/ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को खोले जाने की घोषणा की है। जबकि कॉलेजों में इसकी कोई तैयारियां ही नहीं है। इस संबंध में मंत्री ने कॉलेजों या विभाग को कोई निर्देश भी नहीं दिए हैं। इसके पहले भी मंत्री ने 1 दिसंबर से कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, लेकिन तैयारियां नहीं होने के कारण कॉलेज खोले नहीं जा सके थे। दरअसल बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नियमित कक्षाएं आयोजित की जाने लगेंगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। कोरोना के संक्रमण के कारण मार्च से कॉलेज बंद थे।

इसके बाद सितंबर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई थी। मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि 1 जनवरी से विज्ञान विषय के प्रैक्टिकल भी होने लगेंगे। लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कॉलेज खोले जाने के संबंध में अब तक कोई आदेश नहीं मिले हैं। आदेश मिलने के बाद वे कॉलेज खोलने की नई गाइडलाइन जारी करेंगे। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने मंत्री की घोषणा पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। वहीं मंत्री यादव का कहना है कि कॉलेज खोलने के लिए आदेश भेजे जा रहे हैं।

कॉलेज संचालकों ने भी की है मांग

प्राइवेट कॉलेज संचालकों ने भी सरकार से कॉलेज खोलने के बारे में मांग की है। उनका कहना है कि पिछले करीब आठ महीने से कॉलेज बंद होने के बावजूद वे वेतन अपने स्टाफ दे रहे थे। जबकि इस दौरान विद्यार्थियों ने फीस भी जमा नहीं की है। लेकिन अब यदि कॉलेज नहीं खोले जाते हैं तो वे स्टाफ को आगे का वेतन नहीं दे पाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

MP: डंडे पत्थर मारकर दो की हत्या, तीसरे को मरा समझकर छोड़ा, वह पहुंचा पुलिस के पास

Madhya pradesh indore indore news crime double murder case: digi desk/BHN/इंदौर/ पैसे चुराने के विवाद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *