सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 242 वी बैठक के दौरान सतना जिले की कुल 23 सड़को की प्रशासकीय स्वीकृति हुई है। जिसमे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के निरंतर प्रयासों से 8 सड़के विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के लिए स्वीकृति कराई है। राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा पूर्व में भी क्षेत्र की लगभग दो दर्जन से ज्यादा सड़को को जोड़ने का कार्य किया है। अभी आगे भी प्राथमिकता क्रम में सड़को को जोड़ा जाना है। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में निरंतर विकास कार्यों का सतत क्रियान्वयन हो रहा है।
स्वीकृत सड़को में अहिरगांव रामगढ़ मुख्य मार्ग से ग्राम इटमा खजुरी ( पश्चिम टोला) पहुंच मार्ग लंबाई लगभग एक किलोमीटर स्वीकृत राशि- 01 करोड़ 32 लाख 20 हजार रुपए। डगनिहा टोला से मूर्तिहाई गोड़हा टोला मेन रोड तक लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि 1 करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपए। कुआं से बूढ़ाबाऊर पहुंच मार्ग लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि 1 करोड़ 30 लाख 47 हजार रूपए। किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से ग्राम भड़री पहुंच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर स्वीकृत राशि 1 करोड़ 07 लाख 91 हजार रुपए। किरहाई मुकुंदपुर मार्ग के मुकुंदपुर रूपसागर तालाब होते हुए बायपास मार्ग लंबाई तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार रुपए। अहिरगांव रामगढ़ मार्ग से खजुरी धाम से इटमा पूर्व टोला मार्ग लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि 1 करोड़ 29 लाख 41 हजार रुपए। किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से डोमा पहुंच मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड़ 56 लाख 73 हजार रुपए तथा पुराना एनएच 7 मार्ग अमरपाटन लालपुर से बर्रेह बड़ा हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग तक लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 3 करोड़ 45 लाख 22 हजार रुपए शामिल हैं।
उर्स मुबारक कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री श्री पटेल
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रविवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर में तकिया दरगाह मुकुंदपुर शरीफ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित हजरत शाह ताज मुहिब्बे अली सरकार रहमतुल्ला अलैह के दरगाह में उर्स मुबारक कार्यक्रम में शामिल हुए। उर्स मुबारक का आयोजन तीन दिवस तक बड़े ही धूमधाम, आपसी भाईचारे, सदभावपूर्ण रूप से किया जाता है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।