सीधी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में भीषण हादसे के जिम्मेदार ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई थी। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रक का टायर फटने से यह दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर कूद गया था। पुलिस ने आरोपित को उसके गांव झोंको से पकड़ा है। जिले की बहरी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपित को चुरहट थाना की मोहनिया पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने भीषण सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर श्याम लाल रावत पुत्र सूरदीन निवासी झोखों थाना जियावन सिंगरौली को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर को बहरी थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। ट्रक क्रमांक यूपी 64 टी 80 36 सोनभद्र से पास है। ट्रक मैहर से सीमेंट लोड कर निगाही जा रहा था। ट्रक का बीमा, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस है। पुलिस ने चालक पर मामला पंजीबद्ध किया है। ट्रक शिव कुमार साहू निवासी मायापुर सीधी के नाम रजिस्टर्ड है।
RTO ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट
आशुतोष भदौरिया जिला परिवहन अधिकारी ने साकेत मालवीय कलेक्टर को दुर्घटनाग्रस्त तीन बस, ट्रक की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौंप दिया है। बस क्रमांक एमपी 17 पी 0 320 श्याम जी पांडे बांस घाट रीवा के नाम रजिस्टर्ड है। इसका पंजीयन 2009 में कराया गया है। जिसका फिटनेस 29 जनवरी 2024 और बीमा 17 फरवरी 2024 तक है।
बस क्रमांक एमपी 53 पी 0 388 अनंती देवी पटेल कुसमी के नाम रजिस्टर्ड है। जिसका रजिस्ट्रेशन वर्ष 2010 में कराया गया है। फिटनेस 21 अक्टूबर 2023 और बीमा 11 अक्टूबर 2023 है। बस क्रमांक सीजी 16 एच 0 103 दीप चंद गुप्ता के नाम 2010 में रजिस्टर्ड है। जिसका बीमा 5 फरवरी 2024 और फिटनेस 6 फरवरी 2024 तक है।
घर-घर पहुंच रहा प्रशासन
इन गांवो में कलेक्टर साकेत मालवीय, मुकेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक, अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राहुल धोटे जिला पंचायत सीईओ, सुधांशु तिवारी थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोड़ी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में पहुंचकर घायलों का हाल जाना।