Thursday , January 16 2025
Breaking News

जयपुर में मुहाना मंडी के पास भारत अपार्टमेंट में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान

जयपुर.

मुहाना मंडी में वार्ड नंबर 91 स्थित भारत अपार्टमेंट में आज सुबह भीषण आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी आग के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकलने लगे।

समय रहते सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर तैनात की गई थीं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है। इस घटना ने अपार्टमेंट के निवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी निवास की व्यवस्था और सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए चर्चा की जा रही है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

लखनऊ/प्रयागराज  महाकुंभ मेला के पहले अमृत स्नान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सरकार आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *