Friday , May 3 2024
Breaking News

Railway Food Price : ट्रेन में महंगा हुआ खाना, IRCTC ने बढ़ाए खाने के दाम

Railway food price hike food became costlier in train irctc increased the price of food see the atest price here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यदि आप रेल यात्रा करने के शौकीन हैं या कहीं रेल यात्रा पर जा रहे हैं तो रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल IRCTC ने ट्रेन में मिलने वाले खाने-पीने के सामान के भाव बढ़ा दिए हैं और अब यात्रा के दौरान लोगों को महंगा खाना मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC ने रेल में मिलने वाले खाने के सामान के भाव में 2 से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। खाने पीने में कीमतों में यह बढ़ोतरी फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली ट्रेनों के लिए ही किया गया है।

खाने की क्वालिटी में भी होगा सुधार

IRCTC के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार के मुताबिक खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में सुधार किया गया है। ट्रेन में रोटी, डोसा, दाल, गुलाब जामुन और सैंडविच जैसे सभी फूड आइटम ज्यादा कीमत में मिलेंगे। IRCTC ने स्टेशन पर फूड स्टॉल पर मिलने वाली चीजों के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। केवल पेंट्रीकार से मिलने वाले खाने की सामग्री के दाम में बढ़ोतरी की है।

यहां देखें पूरी सूची

सामान पुराना रेट नया रेट

  • समोसा 8 रुपए  10 रुपए
  • रोटी 3 रुपए 10 रुपए
  • मसाला डोसा 40 रुपए 50 रुपए
  • सैंडविच 15 रुपए 25 रुपए
  • बर्गर 40 रुपए 50 रुपए
  • ढोकला 20 रुपए 30 रुपए
  • समोसा 8 रुपए 10 रुपए
  • ब्रेड पकौड़ा 10 रुपए 15 रुपए
  • आलू वड़ा 7 रुपए 10 रुपए

About rishi pandit

Check Also

साबरकांठा में घर पर आए पार्सल में पार्सल में होम थिएटर था, जिसे खोलते ही विस्फोट हो गया, दो की मौत

साबरकांठा गुजरात के साबरकांठा के वडाली तहसील के वेडा छावनी गांव में ऑनलाइन सामान मंगाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *