सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के बहुप्रतीक्षित शासकीय मेडीकल कॉलेज का लोकार्पण 24 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा हवाई पट्टी के बगल के विशाल मैदान में शबरी सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के सतना जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों में युद्ध स्तर पर तैयारियां और व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम राजेश शाही तथा विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ शबरी महोत्सव और मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण एवं सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास हैलीपैड निर्माण, आवागमन, पार्किंग व्यवस्था एवं सभा स्थल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी के मैदान में होने वाले विशाल सम्मेलन के लिए आवागमन के मार्ग और पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया।
33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र एवं ट्रांसफर स्टेशन निर्माण हेतु शासकीय भृमि आबंटित
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा तहसील रघुराजनगर अंतर्गत ट्रांसफर स्टेशन निर्माण, रामपुर बघेलान एवं मझगंवा तहसील अंतर्गत 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र बनाने हेतु शासकीय भूमि आवंटित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रघुराजनगर के मौजा कृपालपुर में एकीकृत नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना अंतर्गत ट्रांसफर स्टेशन निर्माण हेतु आराजी नं0 970/1/क रकबा 2.076 है0 का अंश रकबा 0.202 है0 भूमि नगरीय विकास विभाग तथा रामपुर बघेलान तहसील के मौजा बढौरा स्थित आराजी नं0 383 रकबा 2.926 है0 के अंश 1.00 एकड (0.405 हैक्टेयर तथा तहसील मझगंवा के मौजा कारीगोही स्थित आराजी नं0 305/1/1 रकवा 0.640 है0 शासकीय भूमि 33/11 उपकेन्द्र बनाने हेतु उर्जा विभाग को आंबंटित की गई है। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शासकीय अभिलेख में दुरूस्त कराने तथा संबंधित विभाग को विधिवत कब्जा सौपने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।