- माता शबरी के जीवन प्रसंगों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करने के दिए निर्देश
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 24 फरवरी को सतना में होने वाले कोल समाज के सम्मेलन की बेहतर तैयारी करें। आगामी 23-24 फरवरी को होने वाली विकास यात्रा स्थगित कर कोल समाज के कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएँ। माता शबरी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सतना जिले में होने वाले कोल समाज के सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि माता शबरी के जीवन प्रसंगों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में एक लाख 6 हजार लोगों के पहुँचने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोल समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में बुलाया जाए। सम्मेलन का प्रचार-प्रसार बेहतर हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे 20 तारीख को सतना में समाज के प्रतिनिधियों के साथ भोपाल से वर्चुअली बैठक करेंगे। समाज के प्रमुख लोगों को अवश्य बुलाया जाए। उन्होंने रीवा संभाग और आसपास के जिलों के प्रमुख अधिकारियों से भी चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट एनआईसी से पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही वर्चुअली शामिल रहे।