Saturday , July 6 2024
Breaking News

Satna: 10वें दिन नगर निगम सतना के 4 वार्डों में विकास यात्रा का आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा अंतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 13, 19, 20, 21 में विकास यात्रा निकालकर शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी नगर वासियों को दी गई। 10वें दिन की विकास यात्रा यादव पेट्रोल पंप के समाने से होते हुये सिंधी कैंप, हेमू कॉलोनी पार्क, टीएमडी हॉल, औद्योगिक क्षेत्र से होते हुये जनसंदेश कार्यालय के सामने से होते हुये सिंधी कैंप मुख्य मार्ग से शिव चौक होते हुये इंडियन कॉफी हाउस में समाप्त समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर विमला पांडेय, उमेश सिंह, वार्ड के पार्षदगण सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान वार्ड 21 में 6 लाख 12 हजार रुपये लागत के पेवर्स एवं नाली निर्माण कार्य और वार्ड 19 में गहरा नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

विकास रथ यात्राः 11वें दिन 62 ग्रामों और 4 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 11वें दिन 15 फरवरी को 62 ग्रामों तथा नगर पालिक निगम सतना के 4 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार 11वें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 62 ग्राम कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव के 7 गांव हड़खार, मसनहा, धौरहरा, कल्हारी, नारायणपुर, खड़ौरा, रैगांव मैहर के 6 गांव करौंदी उपाध्याय, चपना, गोबरी, बरेठी, भटिगवां, कांसा, चित्रकूट विधानसभा के 7 गांव बीरपुर, झखौरा, सेलौरा, तिघरा, हरदुआ, बड़ेराकला, पगारकला तथा अमरपाटन के 14 गांव केदारी, झूसी, बंदरौख, रामचुआ, हाहुर, मनकहरी, पटना, देवरी, बंदरिया, ढोढ़, रतवार, कोठार, गोरसरीखुर्द और गोरसरी में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद के 21 गांवो में विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें उरदना, उरदनी, कटिया, करहीखुर्द, नरहठी, चौथार, पथरहटा, बेलहटी, कुशली, रगला, धमिनहाई, कुलपुरा, मझकपा, कठार, इचौल, रमपुरवा, रगौंली, कोठी, कोरवारा और झुरखुल ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा 11वें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 26, 27, 28, 31 को कव्हर करेगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 7 गांव सज्जनपुर, मतहा, गाडा, रिछहरी, अतरहरा, पड़खुरी, और गुड़हुरु में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये नागौद विधानसभा में निकली विकास यात्रा

5 फरवरी से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को नागौद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें भटनवारा, बरहटा, सहिजनाउबारी, दिनपुरा, कैथा, बाबूपुर, अतरहार, बड़खुरा, पोंड़ीगरादा, कोनिया, गड़ौली, बरा, सोनकछार और करहीकलां ग्राम शामिल हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्राम भटनवारा में 9 लाख रुपये लागत के पेवर ब्लॉक और सहिजना उबारी में 3 लाख 82 हजार लागत की पीसीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अंजू सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन प्रजापति, एसडीएम एचके धुर्वे, भागवेंद्र सिंह, राजकुमार, मनीषा सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित रहे।

मैहर विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों में निकाली गई विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा 25 फरवरी तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी हो रहा है। विकास यात्रा की इसी कड़ी में मंगलवार को मैहर विधानसभा में 6 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। 10वें दिन की विकास यात्रा में ग्राम पंचायत भेंडा से शुरु हुई। इसके उपरांत देवरा, मगरौरा, करुआ में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये ग्राम पंचायत करतहा में समाप्त हुई। विकास यात्रा के दौरान 28 लाख 40 हजार रुपये लागत के कार्यों का शिलान्यास और 32 लाख 32 हजार रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, राजेश राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *