Thursday , May 16 2024
Breaking News

Shiv Navratri : भगवान महाकाल का घटाटोप रूप में श्रृंगार, पकवानों का भोग लगा

Madhya pradesh ujjain shiv navratri 2023 lord mahakal special makeup on shiva navratri: digi desk/BHN/उज्जैन/ ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्‍वर मंदिर में शिवनवरात्र के तीसरे दिन रविवार को भगवान महाकाल का घटाटोप रूप में शृंगार कर पकवानों का भोग लगाया गया। भगवान महाकाल के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। सोमवार को भगवान महाकाल का छबीना रूप में शृंगार किया जाएगा।

सुबह आठ बजे कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर में शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा भगवान श्री कोटेश्वर महादेव का पंचामृत अभिषेक-पूजन किया गया।

इसके बाद नौ बजे गर्भगृह में पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई। एकादश ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ किया गया। दोपहर एक बजे भोग आरती तथा दोपहर तीन बजे संध्या पूजा की गई।

शाम चार बजे से मंदिर परिसर स्थित मार्बल चबूतरे पर ग्वालियर के संत ढोली बुआ द्वारा नारदीय संकीर्तन से कथा की गई। पंडित महेश पुजारी ने बताया कि भगवान शिव के मनोहारी स्वरूप की जो छबि मुखारबिंद में दिखाई देती है, उससे छबीना रूप कहा गया है।

About rishi pandit

Check Also

भारत की यह 4 जगहें भी हैं घूमने लायक

इसमें कोई शक नहीं कि भारत में घूमने-फिरने लायक अनेक हिल-स्टेशन हैं।लेकिन कई बार कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *