Monday , July 1 2024
Breaking News

सईद अनवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि इसमें उन्होंने क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं कही

नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बैटर सईद अनवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि इसमें उन्होंने क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं कही है। सईद अनवर के इस वायरल वीडियो की जमकर आलोचना भी हो रही है। इस वीडियो में सईद अनवर ने दावा किया है कि पाकिस्तान में तलाक के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि औरतों को कमाने का मौका दिया जा रहा है। अपने समय के महान क्रिकेटर रहे सईद अनवर की ऐसी बातें सुनकर फैन्स भी काफी आहत हैं। इतना ही नहीं सईद अनवर ने इस दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टैट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी उनसे बदलते हुए दौर को सही करने के लिए बातचीत कर चुके हैं। 55 साल के सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट और 247 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सईद अनवर को अपने समय के बेस्ट सलामी बैटर्स में गिना जाता था।

इस वायरल वीडियो में सईद अनवर कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मैं पूरी दुनिया घूमकर आ रहा हूं, अभी मैं ऑस्ट्रेलिया से आ रहा हूं, यूरोप। यंगस्टर रुल रहे हैं, घरों में शौहरों और बीवियों में लड़ाइयां हो रही हैं। इतना हालात खराब हो गए हैं, कि उन्होंने लड़कियों को कमाई पर लगा दिया है। मुझे ऑस्ट्रेलिया के मेयर ने कहा कि तुम्हारे यहां डिप्रेशन और ड्रग्स क्यों हैं, खुदकुशी क्यों है? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टैट ने मुझे बुलाया, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मुझे बुलाया कि आप बताओ हमारे हालात कैसे सही होंगे? मुझे ऑस्ट्रेलियाई मेयर ने कहा कि जब से हमने औरतों को कमाई पर लगाया, हमारा कल्चर बर्बाद हो गया। हमारे इतना हालात खराब हुए, औरतें भी कमाई कर रही हैं। पाकिस्तान में जब से औरतों ने कमाई करना शुरू किया है, तीन साल में 30 परसेंट तलाक बढ़ गए हैं। तुम दफा हो जाओ.. मैं खुद कमा सकती हूं, घर चला सकती हूं… ये पूरा गेम प्लान है मेरे दोस्तों, जब तक हिदायत नहीं मिलेगी, इस गेम प्लान को नहीं समझ सकते। आप आंख से अंधे हैं और एक हाथ में सांप है और एक हाथ में रस्सी है और आप कह रहे हैं, जनाब सांप कहां मुझे तो एक जैसा लग रहा है। जमात खुलेगी तब पता चलेगा।'

 

About rishi pandit

Check Also

जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान

नई दिल्ली टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *