Thursday , March 13 2025
Breaking News

डेविड मिलर के कैच को लेकर कहा, उस समय ऐसा लग रहा था कि कैच नहीं ट्रॉफी बाउंड्री के बाहर जा रही है: सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली
सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा है कि वह जल्द ही टी20 विश्व कप की ट्रॉफी वाला टैटू अपने शरीर पर बनवाने वाले हैं। उन्होंने डेविड मिलर के कैच पर भी पहली बार रिएक्ट किया है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भले ही टी20 विश्वकप के फाइनल में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके लेकिन फील्डिंग में उनके एक कैच ने मैच का रुख बदल दिया। सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में दो अर्धशतक लगाए और कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर के कैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा लग रहा था कि कैच नहीं ट्रॉफी बाउंड्री के बाहर जा रही है। वहीं सूर्यकुमार ने ये भी ऐलान किया है कि वह टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी का टैटू अपने शरीर पर बनवाएंगे।

सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में डेविड मिलर के कैच को लेकर कहा, ''अभी ये कहना आसान है, लेकिन ऐसा लग रहा था कि ट्रॉफी बाउंड्री लाइन के पार जा रही और दूसरे के पास जाने वाली है। मगर आप उस समय ये नहीं सोचते कि गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाएगी या छक्का हो जाएगा। जो भी मेरे हाथ में था मैंने प्रयास किया। हवा का भी इसमें योगदान रहा। हमने फील्डिंग कोच के साथ इस पर (बाउंड्री लाइन के करीब कैच पकड़ना) काफी प्रैक्टिस की है और ऐसे कई कैच लपके हैं।''
 
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि वह जल्द ही टी20 विश्व कप की ट्रॉफी वाला टैटू अपने शरीर करवाएंगे। सूर्यकुमार ने कहा, ''अभी मैं डेट और ट्रॉफी का टैटू करवाने वाला हूं। मैंने पहले भी पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भी इसके बारे में प्लान किया था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस बार हमने लाइन क्रास कर ली है। ये दिन काफी लंबे समय तक याद रहेगा। ये दिल के काफी करीब है तो हो सकता है कि मैं इसे इसके पास ही रखूंगा। जब भी होगा मैं बताऊंगा।''

About rishi pandit

Check Also

एबी डिविलियर्स ने माना- रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किया और उनके रिटायर होने का कोई तुक नहीं बनता

नई दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खत्म हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *