Sunday , October 6 2024
Breaking News

Chhattisgarh: 7 बार के सांसद रहे रमेश बैस बने महाराष्ट्र के राज्यपाल, त्रिपुरा व झारखंड के बाद मिली नई जिम्मेदारी

Chhattisgarh news,bais a seven time mp became the governor of maharashtra got new responsibility after tripura and jharkhand: digi desk/BHN/रायपुर/ छत्त्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सात बार सांसद रहे रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। बैस वर्तमान मेें झारखंड के राज्यपाल थे। केंद्र मेें मोदी सरकार की दूसरी पारी मेें बैस को सबसे पहले त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था। बैस प्रदेश के पहले ऐसे नेता हैैं, जिन्हेें लगातार तीन राज्योें का राज्यपाल बनाया गया है। इससे पहले प्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ही किसी राज्य के राज्यपाल बन पाए थे।

वोरा को उत्त्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था। ओबीसी वर्ग से आने वाले बैस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मेें मंत्री थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव मेें भाजपा ने सभी सांसदोें का टिकट काटकर नए चेहरोें को मैदान मेें उतारा था। इसमेें बैस भी अपनी टिकट नहीं बचा पाए थे। हालांकि चुनाव के बाद बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाकर ब.डी जिम्मेदारी सौैंपी गई थी।

रमेश बैस पहली बार वर्ष 1989 मेें रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए। उन्होेंने कांग्रेस उम्मीदवार गांधीवादी नेता केयूर भूषण को चुनाव हराया था। हालांकि 1991 मेें हुए लोकसभा चुनाव मेें बैस कांग्रेस के वरिष्ष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल से चुनाव हार गए थे। उसके बाद 1996 से 2014 तक हुए छह चुनाव मेें बैस ने लगातार जीत दर्ज की।

इस दौरान बैस ने कांग्रेस नेता धनेेंद्र साहू, विद्याचरण शुक्ल, जुगल किशोर साहू, श्यामा चरण शुक्ला, भूपेश बघेल और सत्यनारायण शर्मा को पराजित किया। बैस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1978 में रायपुर नगर निगम के पार्षद चुनाव से की। बाद मेें उन्होेंने रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक का भी चुनाव जीता। 1980 से 1984 तक वह मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी थे।

About rishi pandit

Check Also

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दस लोगों के ऊपर कड़ा ऐक्शन, यौन उत्पीड़न का भी आरोप, फेल होने के लिए देते थे धमकी

कोलकाता कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दस लोगों के ऊपर कड़ा ऐक्शन लिया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *