Friday , May 17 2024
Breaking News

Rashifal 9th February: आज जरूरी काम टाइम से पूरा होगा, जानिए गुरूवार का पंचांग और राशिफल

9 फरवरी 2023 का दैनिक पंचांग: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि  चतुर्थी(अहोरात्र)
नक्षत्र  उत्तराफाल्गुनी 22:27 तक
करणबव
बालव
19:13 तक
(अहोरात्र)
पक्षकृष्ण 
वार   गुरुवार 
योग  सुकर्मा16:45 तक
सूर्योदय07:04 
सूर्यास्त18:18 
चंद्रमा   कन्या02:49 तक
राहुकाल14:05 − 15:29 
विक्रमी संवत्  2079 
शक सम्वत1944  
मासफाल्गुन 
शुभ मुहूर्तअभिजीतकोई नहीं

“राशिफल”

मेष– आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा . कोई जरुरी काम आज टाइम से पूरा हो जायेगा. आज किसी जरुरतमंद की मदद करने में संकोच न करें. सबकी दुवाओं से कोई सुखद परिणाम आएगा. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को काफी धनलाभ होगा, आप माला-माल हो जायेंगा.

वृषभ– आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी. आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें. नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है.

मिथुन– कार्य स्थल पर नवीन समीकरणों के चलते आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे. कुछ रुकी हुई परियोजनाएं अब प्रगति कर सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है तथा इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी संभव है.

कर्क– आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. निगेटिव थॉट्स को आज दिमाग में न आने दें. धनलाभ का योग बन रहा है, साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होने वाला है. इस राशि के छात्रों को आज भविष्य के लिए योजना बनाकर पढ़ाई करने की जरुरत है.

सिंह– आज दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. आज आपको आर्थिक योजना मैं लाभ मिलेगा. पड़ोसी से तनाव मिल सकता है.

कन्या– आज आप में से कुछ लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने साहस और संगठित कार्य के बल पर आप आसानी से उन पर पर विजय प्राप्त कर सकतें हैं. नौकरीपेशा जातकों को अधीनस्थों के कारण कुछ आकस्मिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

तुला– आज कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपकी समझ और विनम्रता से लोग काफी प्रभावित होंगे. परिवार में चल रही समस्यायें आज सुलझ जायेंगी. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

वृश्चिक – आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा. आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे.

धनु – आज के दिन आप में से कुछ की इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. व्यवस्थित रूप से कार्य करने पर चीजें आपको आगे बढ़ाएंगी. यदि आप आयात या निर्यात से जुड़े हैं और विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, तो आप विदेशी यात्रा भी कर सकते हैं. भविष्य में यह यात्रा अति लाभदायक सिद्ध हो सकती है.

मकर– आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा. छोटे-मोटे धनलाभ होते रहेंगे. फिज़ूलखर्ची से बचें. इस राशि के टीचर का आज ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो सकता है. जहां से आपका कन्वेंस काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का किसी बात पर जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है.

कुंभ – आज का दिन इश्वर के स्मरण में बीतेगा. धार्मिक कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल परिस्थिति रहेगी. आज आपका हर कार्य सरलता से पूर्ण होगा. मान-सम्मान मिलेगा. किसी भी कार्य में सोचकर शीघ्र निर्णय लीजिएगा.

मीन– आज आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे, लेकिन अंततः चीजें आपके पक्ष में और आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी. पूर्वार्ध में थोड़ा निराश हो सकते हैं. किन्तु शांति और धैर्य रखते हुए आगे बढ़ने से चीजे आपके नियंत्रण में आती रहेंगी.

About rishi pandit

Check Also

बाबा केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान? जानें दिल्ली से क्या है आसान रूट

  उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारों धामों में से एक बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *